जूस की दुकान का बिजनेस: इन बातो पर करे अमल और कमाए 50 – 70% तक का मुनाफा

जूस की दुकान का बिजनेस: क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपका बहुत मन कर रहा है जूस पीने का, लेकिन जिस दुकान में जूस मिल रहा है उस दुकान की साफ सफाई अच्छी नहीं है। केमिकल का उपयोग काफी ज्यादा होता है आदि।

तो आप अकेले ऐसे नहीं हो जिसके साथ ऐसा होता है बल्कि और भी कई सारे लोग हैं जिन्हें यह दिक्कत आती है।

तो अगर आप अपनी खुद की जूस की दुकान खोलोगे और उसमें यह गलतियां ना करोगे तो आपकी कमाई अच्छी हो सकती है।

इस लेख को शुरू करने से पहले ये 2 चीज़ें अच्छे से जान ले।

पहली चीज ये की, जूस बेचने के बिजनेस में 50 – 70% तक का मुनाफा होता है। जो किसी भी बिजनेस के लिए काफी ज्यादा होता है।

और दूसरी चीज ये है की, Grandviewresearch नामी वेबसाइट के अनुसार, फल और सब्जी के जूस का मार्केट साइज 2021 तक $ 131 Billion था। जो 2022 से 2024 तक 6.3% ( CAGR ) के साथ बढ़ेगा।

तो इन दो चीजों से यह बात साफ समझ में आती है कि इस बिजनेस में मुनाफा भी अच्छा है और भविष्य भी उज्वल है।

तो चलिए अब इसलिए की शुरुआत करते हैं।

जूस की दुकान कहा खोले ?

कोशिश करे की आपकी दुकान, किसी कॉलेज, स्कूल, अस्पताल, ऑफिस, मार्केट या Main Road में हो। जिससे आपकी बिक्री थोड़ी अच्छी होगी।

जूस की दुकान में कितने लोग लगेंगे ?

वैसे तो इस बिजनेस को आप खुद से ही शुरू कर सकते हो। लेकिन शुरुआत के समय में आपको अपने साथ 1 से 2 हेल्पर रखने होंगे जिससे आपका काम बहुत आसान हो जाएगा।

Juice Shop खोलने के लिए कच्चा माल 

  • फल और सब्जी
  • बर्फ
  • पानी
  • चीनी और अन्य मीठा बनाने वाले पदार्त 

Juice Ki Dukan के लिए जरूरी मशीन और उपकरण

  • मिक्सर
  • फ्रिज
  • फल काटने वाले कटर
  • ग्लास
  • चाकू
  • चॉपिंग बोर्ड
  • कटोरा
  • चमचा

जूस दुकान खोलने के लिए जरूरी लाइसेंस और पंजीकरण

  • Business Registration
  • GST Number
  • FSSAI License
  • Adhar Udyog

जूस की दुकान का बिजनेस – लागत | जूस शॉप खोलने के लिए कितने पैसे लगेंगे

अगर आप जूस की दुकान खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको कम से कम ₹50000 से₹100000 लगेंगे जिसमें शामिल है कच्चा माल मशीन आदि।

बाकी ये ऊपर निर्भर करता है कि आप इस बिजनेस को किस स्तर पर शुरू करते हो, कोन सी जगह पर शुरू करते हो। हमने बस एक अंदाजा बताया है।

जूस की दुकान का बिजनेस – कमाई | Juice Shop से कितने पैसे कमा सकते है

जूस की दुकान का बिजनेस एक काफी फायदेमंद बिजनेस है जिसमें आप 50 – 70% तक का मुनाफा कमा सकते हो। या शायद इससे भी ज्यादा।

कितनी कमाई होगी ? 

इस बिजनेस से आप महीने के ₹15000 – ₹30000 रुपए कमा सकते हो। बाकी आप कैसे बिज़नस करते हो वो आपके ऊपर है। 

जैसे कम कीमत में बेचते हो या ज्यादा में, किस जगह में बेचते हो, कोई ऑर्डर में जूस देते हो आदि।

जूस की दुकान का बिजनेस – Conclusion

 आज के समय में जूस पीने वालों की कमी नहीं है, क्योंकि लोगों के अनुसार जूस पीने से कोई नुकसान नहीं होता है उल्टा यह सेहत के लिए अच्छा होता है। तो इस बात की तो कोई चिंता नहीं होगी कि आखिर जूस कौन खरीदेगा। 

और इन सब बातों को ध्यान में रखे की साफ सफाई को ध्यान में रखे। ज्यादा कोई केमिकल का उपयोग न करें। सही जगह पर अपनी दुकान खोलें जहां लोगों की थोड़ी भीड़ भी हो।


बाकी इस बिजनेस से संबंधित सभी जानकारी आपको प्रदान कर दी गई है तो और भी ऐसे बिजनेस आईडियाज के लिए हमारे Telegram और WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन करें।

जूस की दुकान का बिजनेस – FAQ

Q. जूस की दुकान लाभदायक है ?

Ans:- जी हां जूस की दुकान काफी ज्लाभदायक है। 

Q. जूस कब पीना चाहिए ?

Ans:- एक्सपर्ट्स के अनुसार खाली पेट जूस पीना चाहिए।

Disclaimer 

यह लेख, ( जूस की दुकान का बिजनेस ) बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है।

इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

धन्यवाद !!!

साथियों मुझे Content Writing ( Blogging ) में 3.5 साल का Experience है। और उससे भी जरूरी बात ये की, लिखना मेरी जिंदगी है। और मैं चाहता हु की आप भी मेरी इस जिंदगी का हिस्सा बनो। धन्यवाद !!!

Leave a Comment