क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपका बहुत मन कर रहा है जूस पीने का, लेकिन 

जिस दुकान में जूस मिल रहा है उस दुकान की साफ सफाई अच्छी नहीं है।

केमिकल का उपयोग काफी ज्यादा होता है आदि। 

तो आप अकेले ऐसे नहीं हो जिसके साथ ऐसा होता है बल्कि भी कई सारे लोग हैं जिन्हें यह दिक्कत आती है।

तो अगर आप अपनी खुद की जूस की दुकान खोलोगे और उसमें यह गलतियां ना करोगे तो आपकी कमाई अच्छी हो सकती है।

तो आज के इस Web Story में हम आपको जूस की दुकान से संबंधित जानकारी देने वाले है।

जूस की दुकान कहा खोले ?

कोशिश करे की आपकी दुकान, किसी कॉलेज, स्कूल, अस्पताल, ऑफिस, मार्केट या Main Road में हो। जिससे आपकी बिक्री थोड़ी अच्छी होगी।

इतने लोगों में काम हो जायेगा !

वैसे  तो इस बिजनेस को आप खुद से ही शुरू कर सकते हो। लेकिन शुरुआत के समय में

आपको अपने साथ 1 से 2 हेल्पर रखने होंगे जिससे आपका काम बहुत आसान हो जाएगा।