Ginger Garlic Paste Banane Ka Business: प्याज के बारे में तो आपको पता ही होगा, जी हा ! वही प्याज जिसके बिना कोई भी खाना नही बन सकता है। चाहे वो Veg हो या Non Veg।
तो ठीक उसी तरह अदरक और लहसुन भी 2 ऐसी चीज़ें है जिनके बिना ज्यादा तर खाना नही बन सकता है चाहे Veg हो या Non Veg।
लेकिन अदरक लहसुन को साफ करना, उनके छिलके उतरना फिर उन्हें टुकड़ों में बाटना और आखिर में जा कर उन्हे पीसना, यानी काफी मेहनत का काम।
तो ऐसे में लोग इस काफी मेहनत वाले काम से बचने के लिए दुकानों से अदरक और लहसुन का पेस्ट मांगते है और उसका उपयोग करते है।
तो ऐसे में आप भी अपना खुद का अदरक और लहसुन के पेस्ट का बिजनेस शुरू कर सकते हो। और कैसे शुरू करना है, क्या क्या चीज़ें चाहिए। इन सब का जवाब आपको इस लेख में मिल जायेगा।
तो चलिए इस लेख की शुरुआत करते है।
अदरक और लहसुन का पेस्ट बनाने का बिज़नस – जगह ( Area )
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होगी। बस 300 से 600 Sq ft जगह काफी है।
Ginger Garlic Paste Making Business – कच्चा माल
- अदरक
- लहसुन
Ginger Garlic Paste Banane Ka Business – लाइसेंस
- Business Registration
- FSSAI License
- GST Number
- Trade License
Ginger Garlic Paste Making Business – मशीन
- Jet Pump Machine
- Full Mill Machine
- Pumpling Machine
- Crusher
- Skin Peeling Machine
- Pouch Sealing Machine
- Stainless Steel Tank
- Weighing Machine
अदरक लहसुन का पेस्ट कैसे बनाएं – प्रक्रिया
- सबसे पहले अदरक और लहसुन को बाजार से खरीद ले।
- फिर इसको “ Jet Pump Machine “ में डाल कर साफ कर ले।
- उसके बाद अदरक और लहसुन के ऊपरी परत को मशीन की मदद से हटा ले।
- अब इस साफ किए हुए अदरक लहसुन को “ Full Mill Machine “ में डाल दे।
- फिर उस Full Mill Machine से निकलने वाले सामान को “ Pumpling Machine “ में डाल दे।
- अब आखिर में Pumpling Machine से अदरक लहसुन का पेस्ट बन कर निकल जायेगा।
Ginger Garlic Paste Banane Ka Business – लागत
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम ₹50000 से ₹150000 रुपए की आवश्यकता होगी।
Ginger Garlic Paste Banane Ka Business – Income
आप इस अदरक और लहसुन के पेस्ट के बिजनेस से महीने के ₹20000 से ₹35000 रुपए कमा सकते हो।
अदरक लहसुन का पेस्ट बनाने का बिज़नस – Conclusion
जैसा कि हम लोगों पर जान गए हैं कि अलग-अलग सन का पेस्ट किसी भी खाने के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। इतना ज्यादा किसके बिना तो खाना बनना बहुत मुश्किल है।
बाकी हमने इस बिजनेस से संबंधित सभी जानकारी अच्छे से जान ली है।
और अगर आपने अभी तक हमारे Telegram और WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो जल्दी से ज्वाइन करें ये बिलकुल फ्री है।
Disclaimer
यह लेख ( Ginger Garlic Paste Banane Ka Business ) बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है।
इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।
धन्यवाद !!!