आइसक्रीम कोन बनाने का बिजनेस: चल भाई आज तुझे आइसक्रीम खिलाता हूं !!!

आइसक्रीम कोन बनाने का बिजनेस: अगर आपसे आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार ऐसा कहेगा तो क्या आप उसे मना कर दोगे। इसकी संभावना बहुत ही कम है क्योंकि आइसक्रीम चीज ही ऐसी है।

बच्चों से लेकर बढ़ो तक सब को यह काफी पसंद आती है। किसी को चॉकलेट फ्लेवर पसंद है तो किसी को बनेला। लेकिन पसंद तो सबको है।

आइसक्रीम भी कई प्रकार के होते हैं। स्टिक आइसक्रीम, कप आइसक्रीम और तो और कोन आइसक्रीम भी। 

लेकिन आज के इसलिए एक में हम इस कोन आइसक्रीम के कोन को बनाने के बारे में बात करेंगे। की कैसे आप आइसक्रीम कोन बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हो।

तो चलिए शुरू करते है।

आइसक्रीम कोन बनाने का बिजनेस – जगह

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 500 – 1500 Sq ft जगह की आवश्कता होगी।

आइसक्रीम कोन बनाने का बिजनेस – कच्चा माल

An Illustration Of Ice Cream Cone
  • Flour ( आटा )
  • Corn Flour ( मकई का आटा )
  • Baking Soda
  • Sugar ( चीनी )
  • Colours ( रंग )
  • Flavours

आइसक्रीम कोन बनाने का बिजनेस – लाइसेंस

  • Business Registration
  • GST Number
  • FSSAI L
  • Trademark ( अगर आपको कोई ब्रांड बनाना है तो )

आइसक्रीम कोन बनाने का बिजनेस – मशीन

Cone Holder

Cone Holder Machine
Cone Holder Machine

Cone Mixer

Cone Mixer Machine

Cone Mixer Machine

Sealing Machine

An Envelope Sealing Machine
Envelope Sealing Machine

ये तो मशीनों के नाम थे। अब इन मशीनों के कुछ प्रकार होते है। कोई खुद से चलते है तो किसी को चलाना पड़ता है। 

जैसे 

Manual यानी जो खुद से ना चले, जिसे चलाना पड़े। ऐसी मशीन की कीमत ₹40000 – ₹60000 रुपए होती है।

Semi Automatic, ये ऐसी मशीन होती है जो आधी खुद से चलती है और आधी चलानी पड़ी है। इसकी कीमत लग भाग 2 – 3 लाख रुपए होती है।

Automatic या Fully Automatic, जैसा की नाम से ही समझ में आ रहा है। ये खुद से चलेगा। और इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। लग भाग 12 से 15 लाख रुपए

आइसक्रीम कोन बनाने की प्रक्रिया

आइसक्रीम कोन बनाने का बिजनेस – लागत

अगर आपको आइसक्रीम कोन बनाने का बिजनेस शुरू करना है तो आपके पास 2 – 5 लाख रुपए तो होने ही चाहिए।

आइसक्रीम कोन बनाने का बिजनेस – कमाई

इस बिजनेस से आप कितना पैसा कमा सकते है इसे इस बात से समझे।

अगर आप आइसक्रीम कोन WholeSale में बेचते हो तो 25 – 30% मुनाफा कमा सकते हो।

वही अगर आप आइसक्रीम कोन Retail में बेचते हो तो 50 – 60% मुनाफा कमा सकते हो।

आइसक्रीम कोन बनाने का बिजनेस – जरूरी टिप्स

  • अपने मार्केट की रिसर्च अच्छे से करे।
  • अच्छी Quality के माल बनाए।
  • बर्बाद सामान ( Wastage ) की मात्रा को कम से कम करने की कोशिश करे।
  • अपनी मार्केटिंग अच्छे से करे।

आइसक्रीम कोन बनाने का बिजनेस – Conclusion

Different Types Of Ice Cream Cone | आइसक्रीम कोन बनाने का बिजनेस

कोन आइसक्रीम के लिए कोन काफी जरूरी चीज होती है। तो अगर आप इसे अच्छे से बनाएंगे तो आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएंगे और अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे।

जो आपके बिजनेस के लिए काफी अच्छा चीज साबित हो सकती है। बाकी इस बिज़नस में Wastage काफी ज्यादा होती है। तो इसका भी ध्यान रखे।

ऐसे ही और भी Business ideas के लिए Telegram और WhatsApp Group को ज्वाइन करे।

आइसक्रीम कोन बनाने का बिजनेस – FAQ

Q. आइसक्रीम कोन बनाने की मशीन की कीमत क्या है ?

Ans:- आइसक्रीम बनाने की मशीन की कीमत ₹40000 – 15 लाख रुपए तक होती है।

Q. आइसक्रीम कॉर्नेट कैसे बनाए जाते हैं ?

Ans:- आइसक्रीम कोन आटे, चीनी, अंडे और दूध या क्रीम के मिश्रण ( Mixture ) से बनाए जाते हैं ।

Disclaimer 

यह लेख ( आइसक्रीम कोन बनाने का बिजनेस ) बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है। 

इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

धन्यवाद !!!

साथियों मुझे Content Writing ( Blogging ) में 3.5 साल का Experience है। और उससे भी जरूरी बात ये की, लिखना मेरी जिंदगी है। और मैं चाहता हु की आप भी मेरी इस जिंदगी का हिस्सा बनो। धन्यवाद !!!

Leave a Comment