मोमबत्ती बनाने का बिजनेस: धार्मिक कार्य के साथ साथ और भी कई उपयोग होते है इसके

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस: आज से कुछ साल पहले, जब लोगों के घरों में बिजली चली जाती थी, तब लोग मोमबत्ती का उपयोग करते थे और शायद आज भी करते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की मोमबत्ती का और कोई उपयोग नहीं है।

मोमबत्ती का उपयोग काफी सारी चीजों में होता है जैसे धार्मिक कार्यों में, घर की सजावट में, अंधेरी जगह में रोशनी लाने के लिए, जन्म दिन के केक में आदि। 

2010 के एक रिपोर्ट के अनुसार वैक्स की मांग 10,000 मिलियन पाउंड तक बढ़ गयी है, जिनमे 50% तक मोमबत्तियाँ शामिल है और यह मांग निरंतर बढती ही जा रही है।

कैंडल मेकिंग बिजनेस – जगह

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 500 Sq ft. जगह की आवश्यकता होगी। 

और अगर आप चाहे तो इस बिजनेस की शुरुआत अपने घर से भी कर सकते हैं और अपनी छत का भी उपयोग कर सकते हैं।

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस – मजदूर

अगर मजदूर की बात करें तो आप शुरुआती शरण में कम से कम 2 मजदूर को रख सकते हो।

मोमबत्ती बनाने के लिए कच्चा माल

  • पैराफिन वैक्स ( Paraffin Wax ) – मोम 
  • धागा
  • मोल्ड ( सांचा )
  • केतली ( मोम पिघलाले के लिए ) 
  • परफ्यूम ( मोमबत्ती में खुशबू के लिए )
  • रंग ( रंग बिरंगा मोमबत्ती बनाने के लिए )

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस – लाइसेंस

  • Business Registration
  • Trademark
  • GST Number

मोमबत्ती बनाने की प्रक्रिया

many types of candles
Candle Making Process
  • पैराफिन वैक्स को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ना पड़ता है।
  • फिर उन टूटे हुए टुकड़ों को केतली में डालें।
  • केतली का जो हाथ से पकड़ने वाला हिस्सा ( Handle ) होता है उसे लकड़ी या कपड़े से बांध दे।
  • एक बर्तन में पानी डाले।
  • फिर उसे पानी को उबाल लें।
  • फिर उसे उबालेहुए पानी में पैराफिन वैक्स से भरी हुई केतली को डाल दे। मतलब उस पर रख दे।
  • केतली को गर्म पानी और उसे समय तक रखें जब तक पैराफिन वैक्स पी लेना आ जाए।

Note:- आपको पैराफिन वैक्स से भरी हुई केतली को सीधे गर्म पानी में नहीं डालना है। नहीं तो ऐसा करने से आग लग सकती है।

  • फिर उस पिघले हुए पैराफिन वैक्स को मोल्ड में डाल दे।
  • पैराफिन वैक्स को मोल्ड में डालने के बाद उसे मोड में धागे डाल दे।
  • फिर उन मोल्ड को सूखने के लिए छोड़ दे।
  • फिर जब पैराफिन वैक्स मोल्ड में सुख जाए तो उसे बाहर निकाल लेते हैं। 

तो इस तरह से मोमबत्ती बन कर तैयार हो जाती है। और अगर आपको रंग बिरंगी या खुशबू वाली मोमबत्ती बनानी हो तो आप पैराफिन वैक्स को केतली में डालते समय उसमें खुशबू और रंग डाल सकते हैं।

मोमबत्ती बनाने वाली मशीन की कीमत

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आप इन सभी में से किसी भी मशीन को खरीद सकते हैं।

Manual Machine – ( जिसे खुद से चलाना पड़े ) 

इस मशीन को खरीदने के लिए आपको कम से कम ₹50000 की आवश्कता होगी।

Semi Automatic – ( जिसे आधा खुद से चलाना पड़े और आधा अपने आप चले )

इस मशीन के लिए 1 – 1.5 लाख रुपए लगेंगे।

Automatic Machine – ( जो खुद से चले )

ये मशीन थोड़ी महंगी होती है। इसके लिए आपको 4 – 8 लाख रुपए लगेंगे।

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस – कहा बेचे

selling items and collecting cash

मोमबत्ती बना लेने के बाद आप उसे बेचने के लिए Dealers, रेस्टोरेंट, बेकरी वाले जिनके पास केक होते है, India Mart, Flipkart, Amazon आदि में बेच सकते हो।

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस – लागत

आप मोमबत्ती बनाने का बिजनेस ₹10000 से ₹30000 रुपए में शुरू कर सकते हो।

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस – कमाई

इस बिजनेस को शुरू कर के आप महीने के ₹25000 – ₹30000 रुपए कमा सकते हो। बाकी ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितना प्रॉफिट रख कर माल बेचते हो। कहा कहा बेचते हो आदि।

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस – Conclusion

An Illustration Of A Candle | मोमबत्ती बनाने का बिजनेस

यह बात तो सच है कि अगर आप मोमबत्ती का बिजनेस अच्छे से करें तो, काफी पैसे बन सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको इस चीज पर काफी ध्यान देना होगा कि आप कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपना माल भेज सके और भविष्य में अपना एक अच्छा सा ब्रांड भी बना सके।

बाकी इस बिजनेस से संबंधित सभी जानकारी आपको दे दी गई है और याद रहे हमारा Telegram और Whatsapp ग्रुप भी है। जल्दी उसे ज्वॉइन करें और आपसे वहीं मिलते हैं।

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस – FAQ

Q. मोमबत्ती बनाने में क्या क्या लगता है ?

Ans:- 

  • पैराफिन वैक्स ( Paraffin Wax ) – मोम 
  • धागा
  • मोल्ड ( सांचा )
  • केतली ( मोम पिघलाले के लिए ) 
  • परफ्यूम ( मोमबत्ती में खुशबू के लिए )
  • रंग ( रंग बिरंगा मोमबत्ती बनाने के लिए )

Q. मोमबत्ती कौन सी गैस छोड़ती है?

Ans:- जब मोमबत्ती जलता है तो उसे Carbon Dioxide यानी CO2 गैस निकलती है।

Q. मोम किस चीज से बनता है ?

Ans:- मोम या Wax अक्सर पेट्रोलियम, सब्जियों के तेल या मधुमक्खियां के छत्ते से बनता है। 

Q. मोमबत्ती बनाने का सांचा कहां मिलता है ?

Ans:- आप मोमबत्ती बनाने के सांचे को ऑनलाइन खरीद सकते हो Indiamart जैसी वेबसाइट पर।

Disclaimer 


यह लेख ( मोमबत्ती बनाने का बिजनेस ) बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है। 

इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

धन्यवाद !!!

साथियों मुझे Content Writing ( Blogging ) में 3.5 साल का Experience है। और उससे भी जरूरी बात ये की, लिखना मेरी जिंदगी है। और मैं चाहता हु की आप भी मेरी इस जिंदगी का हिस्सा बनो। धन्यवाद !!!

Leave a Comment