वेलवेट पेंसिल बनाने का बिजनेस: अब बन रही है ये बच्चो को नई पसंद

वेलवेट पेंसिल बनाने का बिजनेस: लिखना पढ़ना आज से नहीं बल्के काफी सदियों से चला आ रहा है। पहले किसी और चीज से लिखाई होती थी, आज किसी और चीज से होती है। यानी लिखना नहीं बदला बस लिखने का तरीका बदल गया।

अगर पेंसिल की बात करे तो, पहले लोगों को जो भी, जैसा भी पेंसिल मिल जाता था, वो उससे लिखते थे। लेकिन समय के साथ साथ इस पेंसिल में भी काफी बदलाव आया है। 

अभी के समय में बच्चे वेलवेट पेंसिल को काफी पसंद करते है। क्योंकि ये रंग बिरंगी और खूबसूरत होने के साथ साथ काफी मुलायम भी होती है। 

तो आज के इस लेख में हम इसी बिजनेस आइडिया के बारे में विस्तार से जानेंगे चलिए शुरू करते हैं। 

वेलवेट पेंसिल क्या है

Lots Of Velvet Pencils

ये एक ऐसी पेंसिल होती है, जिसमे वेलवेट लगी होती है। जिस कारण से इसे पकड़ने में काफी आराम मिलता है। और ये रंग बिरंगी भी होती है, जो बच्चो को काफी पसंद आती है।

वेलवेट पेंसिल बनाने का बिजनेस – जगह

वेलवेट पेंसिल बनाने हैं का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 200 से 500 Sq ft जगह की आवश्यकता होगी।

वेलवेट पेंसिल बनाने का बिजनेस – कच्चा माल

  • Raw Pencil ( कच्ची पेंसिल )
  • ग्लू
  • वेलवेट पाउडर

कच्चे माल के साथ आपको एक स्टैंड भी खरीदना होगा। ( ये 1 टाइम इन्वेस्टमेंट है )

जो देखने में ऐसा होता है।

A Person Holding a stand

वेलवेट पेंसिल बनाने की प्रक्रिया

  • एक गोल स्टैंड लेना है जो देखने में ऐसा होता है।
A Person Holding a little stand
  • फिर 4 कच्ची पेंसिल को इस स्टैंड में लगाए।
Velvet Pencils In a Stand
  • फिर उन 4 पेंसिल में ग्लू लगाते है। ( अच्छे से )
  • फिर उन 4 पेंसिल को स्टैंड सहित मशीन मशीन के अंदर लगा देते है या रख रख देते है।
Velvet Pencils In a Stand
  • अब मशीन को चलाए और 30 सेकंड तक रुके।
  • आखिर में मशीन के अंदर जो वेलवेट पाउडर होता है, वह गोंद लगी हुई पेंसिल पर अच्छे से चिपक जाता है। और इस तरह आपकी वेलवेट पेंसिल बन कर तैयार हो जाती है।

वेलवेट पेंसिल बनाने का बिजनेस – लाइसेंस

  • Business Registration
  • GST Number
  • Trade License 

वेलवेट पेंसिल बनाने का बिजनेस – मशीन

इस बिजनेस के लिए जो मशीन लगेगी, उसकी कीमत लग भाग 20000 से 50000 रुपए होती है।

वेलवेट पेंसिल बनाने का बिजनेस – लागत

वेलवेट पेंसिल का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 1.5 – 3 लाख रुपए की आवश्कता होगी।

वेलवेट पेंसिल बनाने का बिजनेस – कमाई

वेलवेट पेंसिल को बनाने में आपको 2.5 से 3 रुपए की लागत आएगी। और आप इसे 5 से 10 रुपए में बेच सकते है।

 फिर भी अगर एक अंदाजे के हिसाब से बताया जाए तो आप इस बिज़नस से महीने के ₹30000 से ₹100000 तक कमा सकते है।

बाकी तो ये आपके हिनुपर निर्भर करता है की आप इस बिजनेस को कैसे करते हो, किस स्तर पर करते हो आदि।

वेलवेट पेंसिल बनाने का बिजनेस – Conclusion

Velvet Pencils | वेलवेट पेंसिल बनाने का बिजनेस

जैसा कि हमने जाना, इस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा मशीन और लागत की जरूरत नहीं होती है। और इस बिजनेस को अगर आप सही से करते हो तो अच्छी कमाई भी कर सकते हो।

बाकी और भी ऐसे बिजनेस आइडिया के लिए हमारे Telegram और WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन करें।

वेलवेट पेंसिल बनाने का बिजनेस – FAQ

Q. वेलवेट पेंसिल बनाने का बिजनेस लाभदायक है ?

Ans:- जी हां !!!

Q. पेंसिल का आविष्कार किसने किया था?

Ans:- निकोलस-जैक्स कोंटे, कोनराड गेस्नर, विलियम मुनरो

Q. पेंसिल बनाने वाली कुछ कंपनियों के नाम क्या है ?

Ans:- अप्सरा, नटराज, डॉम्स 

Q. वेलवेट पेंसिल क्या है ?

Ans:- ये एक ऐसी पेंसिल होती है, जिसमे वेलवेट लगी होती है। जिस कारण से इसे पकड़ने में काफी आराम मिलता है। और ये रंग बिरंगी भी होती है, जो बच्चो को काफी पसंद आती है।

Q. वेलवेट पेंसिल बनाने के लिए कच्चा माल ?

Ans:- इस बिजनेस के लिए जरूरी कच्चा माल :

  •  Raw Pencil ( कच्ची पेंसिल )
  • ग्लू
  • वेलवेट पाउडर

और कच्चे माल के साथ आपको एक स्टैंड भी खरीदना होगा। ( ये 1 टाइम इन्वेस्टमेंट है )

Disclaimer

यह लेख ( वेलवेट पेंसिल बनाने का बिजनेस ) बिजने-स आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है। 

इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

धन्यवाद !!!

साथियों मुझे Content Writing ( Blogging ) में 3.5 साल का Experience है। और उससे भी जरूरी बात ये की, लिखना मेरी जिंदगी है। और मैं चाहता हु की आप भी मेरी इस जिंदगी का हिस्सा बनो। धन्यवाद !!!

Leave a Comment