कुत्ता पालन का बिजनेस: अमीरों के शोक को पूरा करे और जानवरों की दुआ भी ले

कुत्ता पालन का बिजनेस: इस बात में कोई शक नहीं है कि पूरी दुनिया में लोग तरह-तरह के जानवरों को पालते हैं, कोई बिल्ली पालता है तो कोई खरगोश, कई लोग तो गिरगिट भी पालते है।

लेकिन अगर इन सभी में से सबसे ज्यादा कोई जानवर पाला जाता है तो वह है कुत्ता ( Dog )। 

जी हां !

इसके कई कारण होते हैं जैसे कुत्ते लोगों के साथ बहुत Friendly होते है, साथ ही घरों की निगरानी, पुलिस, आर्मी आदि में भी इनका काफी उपयोग होता है। 

अगर US ( अमेरिका ) की बात करें तो वहां लग भाग 45% घरों में कुत्ते पाले जाते है और ये संखिया भविष्य में और भी ज्यादा बड़ने वाली है। वही अगर हमारे देश भारत की बात करें तो, 

Statista नामी वेबसाइट के एक रिसर्च के अनुसार “ भारत में 2021 तक सिर्फ 27 Million कुत्ते पाले जाते थे। जो अब 2026 तक बढ़ कर 46 Million होने वाले है।” 

Population Of Dogs Statistics
Population Of Dogs Statistics

तो इससे एक बात साफ समझ में आती है कि भविष्य में कुत्तों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ने वाली है। ऐसे मैं आप कुत्ता पालने का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। जिसे Dog Farming Business कहते है।

और आज के इस लेख में हम आपको यही बताएंगे कि आप एक फायदेमंद कुत्ता पालन का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते है। साथी यह भी बताएंगे कि इसमें आपको कितना फायदा हो सकता है और क्या लागत होगी।

कुत्ता पालन का बिजनेस क्या है | डॉग फार्मिंग का बिजनेस क्या है 

डॉग फार्मिंग का मतलब होता है कुछ विशेष प्रजातियों के कुत्तों को पालना और उनकी ब्रीडिंग करवा कर उनके बच्चों को मार्केट में बेचना।

डॉग ब्रीडिंग क्या है | What Is Dog Breeding In Hindi

कुत्ता पालने का बिजनेस

Dog Breeding
Source – Wikihow

डॉग ब्रीडिंग का मतलब होता है 2 कुत्ते ( 1 नर और 1 मादा ) को आपस में मिलवाकर उनसे बच्चे पैदा करवाना।

कुत्ता पालन का बिजनेस – Location 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 1.5 से 2 Bigha जमीन की आवश्यकता होगी। जिसमें आप कुत्तों के रहने के लिए पिंजरे बनाएंगे और एक खुला सा जगह भी बनाएंगे जहां कुत्ते घूम सके।

देखिए पिंजड़ा कुछ ऐसा होगा। 

A person seeing a cage
Source – Sikhle India ( Youtube )
Lots of dog cages
Source – Kisan Farming ( Youtube )

कुत्तों के खेलने कूदने के लिए भी जगह होनी चाहिए जैसा आप नीचे इस फोटो में देख सकते हो।

A person standing in a free space

डॉग ब्रीडिंग बिजनेस – कुत्तों की प्रजाति

कुत्ता पालन के बिजनेस के लिए आप कहीं पर जाती हो कि कुत्तों को पाल सकते हो जैसे :

German Shepherd 

A German Shepherd Dog
German Shepherd 

Golden retriever

A Golden retriever 
Golden retriever

Dachshund

A Dachshund Dog
Dachshund

Labrador

A Labrador Dog
Labrador

Indian Spitz

A Indian Spitz Dog
Indian Spitz

Dalmatian

A Dalmatian Dog

Dalmatian

Pariah

A Pariah Dog
Pariah
A Pariah Dog

Doberman

A Doberman Dog
Doberman

Pug

A Pug Dog
Pug

Pit Bull

A Pit Bull
Pit Bull

Rottweiler

A Rottweiler
Rottweiler

Bullmastiff 

A Bullmastiff 
Bullmastiff 

अगर भारत की बात करे तो यहा लोग Labrador, German Shepherd, Pug, Rottweiler, Pariah, Indian Spitz जैसी प्रजातियों को काफी पसंद करते हैं।

कुत्ता पालन का बिजनेस – लाइसेंस और पंजीकरण

इस बिजनेस के लिए आपको इन सभी जरूरी लाइसेंस की आवश्यकता होगी।

  • Dog Breeding Licence 
  • Local Authority से मंजूरी लेना
  • Business Registration
  • Gst Number (18%)

कुत्ता पालन का बिजनेस – लागत

डॉग ब्रीडिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम ₹70000 – ₹100000 लगेंगे। 

इन पैसों से आपको कुत्तों के रहने के लिए जगह, खाना पीना, दवाई, Vaccine, और 1 Unit ( 1 नर और 4 मादा कुत्ता ) का इंतजाम करना होगा। 

बाकी अगर आपके पास पहले से कोई जगह खाली पड़ी है तो आपका खर्चा और कम हो जाएगा। 

डॉग ब्रीडिंग का बिजनेस – कमाई

इसका कोई फिक्स जवाब नहीं है। इस बिजनेस में अगर आप कुत्तों की देख भाल अच्छे से करते हो और उनकी मार्केटिंग भी अच्छे से करते हो,

 तो आप उन्हें अच्छे कीमत पर बेच सकते हो। जिससे आपको काफी मुनाफा होगा।

वही अगर आप इस बिजनेस में नए-नए हो तो आपको हो सकता है कि नुकसान भी हो जाए।

क्योंकि इस बिजनेस में आपको थोड़ा समय देकर इसे सीखना होगा, और यह भी समझना होगा कि कुत्तों की मार्केटिंग अच्छे से कैसे करें। 

कुत्ता पालन का बिजनेस – रिस्क

इस बिजनेस में रिस्क भी बहुत है। चलिए आपको कुछ रिस्क के बारे में भी बताते है।

  • एक मादा कुत्ता अपने जीवन में सिर्फ 5 बार ही बच्चे दे सकती है।
  • आपको कुत्तों की देख भाल अच्छे से करनी होगी। नहीं तो वह बीमार होकर मर सकते हैं।
  • आप एक ही परिवार के कुत्तों को आपस में ब्रीड नहीं करवा सकते हो।

कुत्ता पालन का बिजनेस – Conclusion

कुत्ते पालन का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे अगर सही से किया जाए तो काफी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। साथ ही ये एक ऐसा बिजनेस है जो कम लागत से भी शुरू हो सकता है।

इस बिजनेस की डिमांड भी काफी ज्यादा है और यह डिमांड भविष्य में और भी ज्यादा बढ़ने वाली है जैसा की हमने ऊपर जाना। 

यदि आपको जानवरों से प्यार है और आपका एक कम लागत में शुरू होने वाले बिजनेस की तलाश में है तो यह भेजा था आपके लिए बहुत सही है। लेकिन इस बिजनेस में रिस्क भी बहुत है तो रिस्क का भी जरूर ख्याल रखें। 

तो इसी तरह के और भी बिजनेस आईडियाज के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारे Telegram और WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन करे।

कुत्ता पालन का बिजनेस – FAQ

Q. घर में पालने के लिए कौन सा कुत्ता सही है

Ans:- घर में पालने के लिए आप इन कुत्तों को चुन सकते हैं :

  • Golden retriever
  • Labrador retriever
  • Bulldog
  • German shepherd
  • Doberman

Q. क्या डॉग केनल बिजनेस भारत में लाभदायक है ?

Ans:- अगर आप अपने कुत्तों की देखभाल अच्छे से करते हो साथ ही उनकी मार्केटिंग भी अच्छे करते हो, तो आप उन्हें ज्यादा कीमत पर बेच सकते हो और अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।

Disclaimer 

यह लेख ( कुत्ता पालन का बिजनेस ) बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है। 

इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

धन्यवाद !!!

साथियों मुझे Content Writing ( Blogging ) में 3.5 साल का Experience है। और उससे भी जरूरी बात ये की, लिखना मेरी जिंदगी है। और मैं चाहता हु की आप भी मेरी इस जिंदगी का हिस्सा बनो। धन्यवाद !!!

Leave a Comment