लिफाफा बनाने का बिजनेस: बिना लिफाफे के ना करे ये काम – घट जाएगी शान

लिफाफा बनाने का बिजनेस: किसी को खत लिखकर भेजना है तो लिफाफा चाहिए, किसी को शादी में शगुन के पैसे देने है तो लिफाफा चाहिए, किसी को न्योता देना है तो भी लिफाफा हो चाहिए। 

एक लिफाफा के और भी कई सारे काम होते हैं जो इसकी डिमांड में चार चांद लगाते हैं। 

आसान शब्दों में कहे तो आज के समय में कागज़ के लिफाफों का उपयोग काफी सारी चीजों में होता है जैसे लोगों को पैसे भेजने के लिए, कोई खत लिखने के लिए, किसी को न्योता देने के लिए आदि। 

तो ऐसे में आप लिफाफा बनाने के बिजनेस को शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हो। 

और आज के इस लेख में हम इसी लिफाफा बनाने के बिजनेस के बारे में विस्तार से बात करेंगे, लाइसेंस से ले कर कमाई तक। ( सब कुछ )

चलिए शुरुआत करते है।

लिफाफा कितने प्रकार के होते है | Lifafe Ke prakar 

An Illustration Of Envelope
Types Of Envelopes

लिफाफे कई प्रकार के होते हैं।

1. मामूली या रेगुलर लिफाफा

Lots of envelopes
Normal Envelope

ऐसे लिफाफे जो मामूली कागज से बनाए जाते हैं। जो बिल्कुल सरल होते हैं कोई ज्यादा सजावट नही।

इनका उपयोग आधिकारिक रूप में किया जाता है। साथ ही जरूरी कागजात और खत को भी एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए इनका उपयोग होता है।

इन लिफाफों का साइज 6”×8” होता है।

2. कैटलॉग वाले लिफाफे

A Catalogue Envelope
Catalogue Envelope
Size of a Catalogue Envelope

यह ऐसे लिफाफे होते हैं जिनका उपयोग बड़े-बड़े और भारी कागजात को रखने के लिए किया जाता है। जैसे Presentation, काफी सारे कागजात।

यह लिफाफे कई साइज में आते है जैसे 6”× 9” , 9”×12” और 10”×13” आदि। इनसे बड़े साइज़ भी होते हैं।

3. बुकलेट लिफाफे

A Booklet Envelope
Booklet Envelope
Size of a Booklet Envelope

इन लिफाफे का उपयोग ऐसे कागजात को रखने के लिए होता है जिन्हें मोड़ा ( Fold ) नहीं किया जा सकता है। जैसे Certificate, बुकलेट, Reports आदि।

यह लिफाफे भी कई साइज के होते हैं। 5.5”× 8.5” , 6”× 9” , 9”×12” और 10”×13” आदि।

4. आमंत्रण वाले लिफाफे या ग्रीटिंग वाले लिफाफे

A Greeting Envelope
Greeting Envelope
A Valentine Envelope
Valentines Day Envelope

यह ऐसे लिफाफे होते हैं जिनके द्वारा लोग एक दूसरे को किसी खास विषय के लिए नहीं होता देते हैं जैसे नए साल, शादी, जन्मदिन, वेलेंटाइन डे आदि के लिए। 

यह लिफाफे काफी अच्छी तरह सजे होते हैं और कई सारे रंगों से भी बने होते हैं।

इन लिफाफा का साइज इस बात निर्भर करता है कि इन लिफाफा के अंदर कौन से कागज है। जैसे मान लीजिए कि आपने एक शादी का कार्ड छपवाया तो आप उतना ही बड़ा लिफाफा लेंगे जिसमें वह शादी का कार्ड है जाए ज्यादा बड़ा लेकर कोई फायदा तो है नही।

5. पैसे भेजने वाले लिफाफे

A Money Envelope

Money Envelope
A Wedding Envelope
Wedding Envelope

जैसा के नाम से ही समझ में आ रहा है, यह ऐसे लिफाफे होते हैं जिन्हें लोग पैसे भेजने के लिए या फिर लोगों को किसी विशेष अवसरों जैसे जन्मदिन, शादी में शगुन देने के लिए उपयोग करते है।

यह लिफाफे ज्यादा बड़े नहीं होते है। इनका साइज 3.5”× 6.5” , 3”× 6” होता है।

यह तो लिफाफों के कुछ प्रकार थे लेकिन अगर आपको लिफाफा बनाने का बिजनेस शुरू करना है तो आप किसी भी लिफाफे से शुरुआत कर सकते हो या फिर सभी को बना सकते हो। यह आपके रिसर्च और डिमांड के ऊपर निर्भर करता है।

लिफाफा बनाने का बिजनेस – Raw Materials

  • मैप लिथो पेपर
  • स्क्रैप पेपर
  • बेकार पेपर
  • गोंद ( Gum / Glue )
  • रंग

लिफाफा बनाने की मशीन ( प्राइस ) | Lifafa Banane ki Machine Price

अगर आप ऑटोमेटिक ( Automatic ) मशीन लेते हो तो वह आपको ₹150000 से ₹200000 पड़ेगी। वहीं अगर आप सेमी ऑटोमेटिक ( Semi – Automatic ) मशीन लेते हो तो ₹60000 से ₹80000 काफी है।

कागज का लिफाफा कैसे बनाएं | Lifafa banane ka tarika in Hindi

  • सभी पेपर को एक जगह रखें। एक के ऊपर एक करके।
  • दी की मदद से उनको अपने मनचाहक आकर में काटे।
  • उसके बाद उन कटे हुए कागज पर गोंद लगाए।
  • फिर सूखने के लिए छोर दे।
  • लिफाफे सूख जाने के बाद उन्हें मोड़ दे।
  • अब आप उन लिफाफों को पैक कर सकते है।

लिफाफा बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती है आप कम जगह से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। कम जगह यानी 500 – 600 Sq ft. 

Envelope Making Business In Hindi – License

  • Business Registration
  • GST Number ( 18% )
  • Trade License

लिफाफा बनाने के बिजनेस में कितने मजदूर लगेंगे ?

लिफाफा बनाने के बिजनेस में आपको 2 – 4 मजदूर की आवश्यकता होगी। फिर जैसे-जैसे आपका व्यापार बढ़ेगा आप मजदूरों की संख्या भी बढ़ा सकते हो।

लिफाफा बनाने का बिजनेस – निवेश ( लागत )

अगर आप इस बिजनेस को अपने घर से शुरू करना चाहते हो तो इसके लिए आपको ₹10000 से ₹30000 की आवश्यकता होगी।

वहीं अगर आप इस बिजनेस को पूरे सेटअप के साथ करना चाहते हो तो आपको ₹150000 से ₹500000 रुपए की आवश्यकता होगी।

बाकी यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस स्तर पर अपने बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हो और किन-किन लिफाफे से शुरुआत करना चाहते हो।

Lifafa Banane Ka Business – कमाई 

लिफाफा बनाने के बिजनेस में 10% – 20% प्रॉफिट मार्जिन होता है। 

और अगर इस बिजनेस से होने वाली कमाई की बात करें तो वह आपके Sales, डिमांड और बिजनेस के आकार पर निर्भर करता है।

लिफाफा बनाने का बिजनेस – Conclusion

A person receiving an envelope | लिफाफा बनाने का बिजनेस

काफी सारे ऐसे काम होते हैं जिन्हें अगर बिना लिफाफों के किया जाए तो काफी अजीब लगता है मतलब सही नहीं लगता है। जैसे अगर आप किसी को किसी खास त्यौहार में कुछ शगुन या पैसे देते हो कि आप ऐसे ही दे दोगे। 

मान लीजिए कि आपने किसी को उसकी शादी में काफी ज्यादा पैसे दिए लेकिन अगर आपने उन पैसों को अच्छे से लिफाफा में भर कर नहीं दिया तो यह अच्छा नहीं लगेगा। 

ठीक उसी तरह और भी कई काम होते हैं जिनके लिए लिफाफा को कहीं उपयोग किया जाता है।

साथी इस बिजनेस की डिमांड भी सही है। और यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

लिफाफा बनाने का बिजनेस – FAQ 

Q. लिफाफा कितने रुपए का आता है?

Ans:- 1 या दो रुपए ज्यादा से ज्यादा 20 रुपए। 

Q. एक बेसिक लिफाफा का वजन कितना होता है?

Ans:- एक बेसिक लिफाफा का वजन 5 – 7 ग्राम होता है।

Q. क्या लिफाफा बनाना लाभदायक है?

Ans:- जी हां !!! लिफाफा बनाने के इस व्यवसाय से आप 10%-20% तक प्रॉफिट मार्जिन प्राप्त कर सकते है।

Disclaimer 

यह लेख ( लिफाफा बनाने का बिजनेस ) बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है। 

इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

धन्यवाद !!!

साथियों मुझे Content Writing ( Blogging ) में 3.5 साल का Experience है। और उससे भी जरूरी बात ये की, लिखना मेरी जिंदगी है। और मैं चाहता हु की आप भी मेरी इस जिंदगी का हिस्सा बनो। धन्यवाद !!!

Leave a Comment