Baking Powder Banane Ka Business: मिलिए खाने पीने की इंडस्ट्री ( Food Processing Industry ) के छुपे रुस्तम से

Baking Powder Banane Ka Business: ये फूड Processing Industry का हिस्सा है। बेकिंग पाउडर एक तरह का केमिकल होता है जो बेकरी प्रोडक्ट जैसे केक, Cookies और Bread को फूला हुआ और नरम बनाता है।

इसके साथ साथ बेकिंग पाउडर का उपयोग घरों में भी होता है, जहा लोग Baking करने के लिए इसी बेकिंग पाउडर का उपयोग करते है।

आज कल लोग भी Bake की हुई चीजों को खाना बहुत पसंद करते है। जिस कारण से इसकी मांग भी दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है।

Baking Powder की मांग भविष्य में बढ़ेगी। इसके कारण है। 

जैसे जैसे खाने पीने की Industry बढ़ रही है, उसके साथ साथ Baking Powder का उपयोग भी बढ़ रहा है। इसके साथ साथ नए तरह के बेकिंग Items में भी बेकिंग पाउडर का उपयोग होता है।

लेकिन आपको बता दे की ये बिजनेस थोड़ी ज्यादा लागत मांगती है। कम लागत में आपका काम नहीं चलेगी।

कितनी क्या लागत लगेगी, ये सब जानेंगे। पहले चलिए इस लेख की शुरुआत करते है।

बेकिंग पाउडर क्या है | What Is Baking Powder In Hindi

बेकिंग पाउडर खाना पकाने की एक ऐसी सामग्री है जो खाने को फुलाती है। जैसे केक या Cookies कि तरह। यह एक सफेद ( White ) रंग का Dry Chemical ( सुखा केमिकल ) होता है जो गर्म होने पर या पानी मिलने पर Carbon Dioxide ( CO2 ) गैस छोड़ता है। जिससे खाना नरम और फूला हुआ बनता है।

Baking Soda और Baking Powder में क्या अंतर है ?

Baking Soda एक सुखा केमिकल है जिसे Sodium Bicarbonate कहते है। 

Baking Powder भी एक सुखा केमिकल है जो Baking Soda और अन्य केमिकल से मिल कर बना होता है।

Baking Soda VS Baking Powder
Baking Soda VS Baking Powder

बेकिंग पाउडर बनाने के बिजनेस – Area 

आप इस बिजनेस को 700 – 1200 Sq ft तक की जगह से शुरू कर सकते हो।

Baking Powder Banane Ka Business In Hindi – कच्चा माल

  • Sodium Bicarbonate
  • Edible Starch
  • Acid Calcium Phosphate
  • Sodium Aluminium Sulphate 

बेकिंग पाउडर बनाने के बिजनेस – License

  • Business Registration
  • GST Number
  • Trade License

Baking Powder Banane Ka Business – मशीन

  • पलवराइजर ( Pulverizer )
  • सिफ्टर ( Sifter )
  • डबल शाफ्ट ( Double Shaft Mixer )
  • पैकिंग मशीन ( Packing Machine )
  • वजन नापने की मशीन ( Weighing Machine )

बेकिंग पाउडर बनाने के बिजनेस – लागत

ये एक काफी महंगा बिजनेस है आपको पहले ही बता दे। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 25 से 35 लाख रुपए की आवश्कता होगी। जिसमे जगह, कच्चा माल, मशीन आदि जैसी जरूरी चीज़ें शामिल है।

Baking Powder Banane Ka Business In Hindi – कमाई

बेकिंग पाउडर बनाने के बिजनेस में 30 – 35 % तक का प्रॉफिट मार्जिन मिल सकता है।

बेकिंग पाउडर बनाने के बिजनेस – Conclusion

An Illustration Of Baking Powder | Baking Powder Banane Ka Business
Baking Powder Making Business

ये बिजनेस अच्छा तो है लेकिन लागत कुछ ज्यादा ही है। है ना ? अगर आपके पास उतनी लागत है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो। लेकिन 

अगर आपके पास उतनी लागत नाही तो आप कोई और बिजनेस शुरू कर सकते हो जिनके लिए आपको ज्यादा लागत की आवश्कता नहीं होगी।

अगर आप उन कम लागत वाले बिजनेस के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमारे Telegram और WhatsApp Group को ज्वाइन करे। 

जहा आपको हर तरह के बिज़नस आइडिया के बारे में जानने को मिलेगा।

Baking Powder Banane Ka Business – FAQ

Q. बेकिंग पाउडर का रासायनिक नाम क्या है ?

Ans:- सोडियम बाईकार्बोनेट ( Sodium Bicarbonate )

Q. बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर में क्या अंतर है ?

Ans:- Baking Soda एक सुखा केमिकल है जिसे Sodium Bicarbonate कहते है। 

Baking Powder भी एक सुखा केमिकल है जो Baking Soda और अन्य केमिकल से मिल कर बना होता है।

Q. बेकिंग पाउडर किसका बना होता है ?

Ans:- Baking Powder एक सुखा ( Chemical ) केमिकल है जो Baking Soda और अन्य केमिकल से मिल कर बना होता है।

Disclaimer

यह लेख ( Baking powder banane ka business ) बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है।

इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

धन्यवाद !!!

साथियों मुझे Content Writing ( Blogging ) में 3.5 साल का Experience है। और उससे भी जरूरी बात ये की, लिखना मेरी जिंदगी है। और मैं चाहता हु की आप भी मेरी इस जिंदगी का हिस्सा बनो। धन्यवाद !!!

Leave a Comment