अगरबत्ती बनाने का बिजनेस: आंख खुलने से ले कर बंद होने तक, है घर में जलता है ये

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस: वह जमाना गया जब लोग अगरबत्ती का उपयोग सिर्फ धार्मिक कार्य के लिए ही करते थे। अभी के समय में लोग धार्मिक कार्य के साथ साथ और भी काफी सारी चीजों में अगरबत्ती का उपयोग होता है। 

जैसे मच्छरों  ( Mosquitoes ) को भागने के लिए, घर को खुशबूदार करने के लिए आदि। और यह बात याद रहे हैं कि दूसरे कार्य जैसे मच्छरों को भगाने जैसी चीजों के लिए अलग प्रकार की अगरबत्ती का उपयोग होता है। 

चाहे हिंदू हो या मुस्लिम या कोई अन्य जात का, हर कोई अगरबत्ती का उपयोग करते हैं। सुबह होने के बाद से रात में सोने से पहले तक इसका उपयोग जरूर होता है।

तो अगर देखा जाए तो इसके डिमांड काफी ज्यादा होती है। और इस बिजनेस की शुरुआत भी काफी कम पैसों से हो सकती है। 

तो चलिए इस लेख में हम अगरबत्ती बनाने के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

Agarbatti Banane Ka Business – जगह 

आप इस बिजनेस की शुरुआत कम से कम 500 से 1000 Sq ft में कर सकते हो।

अगरबत्ती बनाने के लिए कच्चा माल | Agarbatti Raw Material Name list

  • कोल डस्ट
  • कुप्पम डस्ट 
  • चंदन पाउडर
  • जिगत पाउडर
  • सफेद चिप्स पाउडर
  • बांस की लकड़ी
  • परफ्यूम
  • DEP ( Diethyl Phthalate )
  • पेपर बॉक्स
  • रैपिंग पेपर

अगरबत्ती बनाने के बिज़नस के लिए जरूरी लाइसेंस

  • Business Registeration
  • GST Number
  • NOC
  • Trademark
  • Trade License

अगरबत्ती कैसे बनता है | अगरबत्ती बनाने की प्रक्रिया

  • जरूरी कच्चा माल ( कोल डस्ट, चंदन पाउडर, जिगत पाउडर, कुप्पम डस्ट आदि ) को मिला कर Mixture बनाए।
  • फिर उस Mixture को मशीन के अंदर डाल दे और बम्बू स्टिक को मशीन के स्टैंड ( Stand ) में रखे।
  • अब मशीन बम्बू स्टिक को उस Mixture के साथ मिला कर अगरबत्ती बना देगी।
  • आखिर में जब अगरबत्ती बन जाए तो उसे सुखाने के लिए ले जाए। 

Agarbatti Making Machine | अगरबत्ती बनाने की मशीन

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप इन तीन में से किसी एक प्रकार की मशीन का उपयोग कर सकते हो।

Manual Machine – यह एक ऐसी मशीन है जिसे आपको खुद से ही चलाना पड़ेगा। और इसकी लागत ₹14000 रुपए आएगी।

Semi Automatic Machine – इस मशीन को चलाने के लिए आपको आ रही मेहनत करनी पड़ेगी। इसकी कीमत लग भाग ₹90000 रुपए होती है।

Automatic Machine – इस मशीन को चलाने के लिए आपको किसी की सहायता की जरूरत नहीं पड़ेगी बस आपको सच्चे माल को सही से मशीन में डालना है बस। ₹1 – 1.20 लाख रुपए होती है। 

यह तो रही बात अगरबत्ती बनाने की मशीन के बारे में। 

बाकी इस बिजनेस के लिए आपको अगरबत्ती के पाउडर को मिलाने वाली मशीन, अगरबत्ती बनाने वाली मशीन की भी जरूरत पड़ेगी, अगरबत्ती को सुखाने वाले मशीन की आवश्कता होगी।

Agarbatti Making Business In Hindi – लागत 

अगर आप इस बिजनेस को मैनुअल मशीन के साथ शुरू करते हो तो आपका खर्चा कम आएगा, वही अगर आप ऑटोमेटिक मशीन के साउथ कि बिजनेस को शुरू करते हैं तो खर्चा थोड़ा ज्यादा आएगा। 

फिर भी एक अंदाजे के हिसाब से इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ₹50000 से ₹500000 की आवश्यकता होगी।

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस – Conclusion

Agarbatti Illustration | अगरबत्ती बनाने का बिजनेस

इस बात में कोई शक नहीं है कि अगरबत्ती की डिमांड हमारे देश और हमारे देश से बाहर ( बाहर देश में जो भारतीय रहते है ) में भी काफी ज्यादा है। कोई हर रोज उपयोग होने वाली चीज है। 

बाकी इस लेख मैं हमने अच्छे से जान दिया है कि इस बिजनेस में डिमांड के साथ साथ और अच्छी बात है भी है तो शुरु करने के लिए आपको ज्यादा पैसों का हो सकता नहीं होती है। तो इसे कोई भी शुरू कर सकता हैं। 

अच्छा लगा ये बिजनेस आइडिया ? अगर हां तो इस Telegram और WhatsApp ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें, जहां और भी बिज़नस आइडिया जाते इंतजार कर रहे हैं। 

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस – FAQ

Q.अगरबत्ती बनाने का मटेरियल कहां मिलता है

Ans:- आपके नजदीकी मार्केट में, ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे Amazon, Flipkart आदि में।

Q. अगरबत्ती में कौन सी लकड़ी होती है?

Ans:- बांस की लकड़ी

Q. अगरबत्ती का कच्चा माल क्या है?

Ans:- अगरबत्ती का कच्चा माल ये सब है:

  • कोल डस्ट
  • कुप्पम डस्ट 
  • चंदन पाउडर
  • जिगत पाउडर
  • सफेद चिप्स पाउडर
  • बांस की लकड़ी
  • परफ्यूम
  • DEP ( Diethyl Phthalate )
  • पेपर बॉक्स
  • रैपिंग पेपर

Disclaimer

यह लेख ( अगरबत्ती बनाने का बिजनेस ) बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है।

इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

धन्यवाद !!!

साथियों मुझे Content Writing ( Blogging ) में 3.5 साल का Experience है। और उससे भी जरूरी बात ये की, लिखना मेरी जिंदगी है। और मैं चाहता हु की आप भी मेरी इस जिंदगी का हिस्सा बनो। धन्यवाद !!!

Leave a Comment