रोटी बनाने का बिजनेस: बस थोड़ी सी मार्केटिंग में ध्यान दे और कारोबार सेट

रोटी बनाने का बिजनेस: अगर रोटी की बात करें तो इसे पूरे भारत में खाया जाता है। और लगभग सभी घरों में खाया जाता है। क्योंकि यह सेहत के लिए काफी अच्छा होता है और इसमें कोई ज्यादा नुकसान नहीं होता है।

आपने देखा होगा कि बहुत सारे लोग चाहे वह काम करते हो या स्टूडेंट हो अपने घरों से दूर, दूसरे दूसरे शहरों में जाते हैं किराए में घर लेकर रहते हैं।

तो ऐसे में उनके पास रोटी या कोई और खाना बनाने का समय नहीं होता है जिस वजह से वह लोग रोटी किसी और से मांगते हैं।

साथ ही बहुत सारी ऐसी जगह भी होती है जहां हर दिन  50 आदमी से लेकर 100 आदमियों का खाना बनता है। और तो और कुछ होटल और रेस्टोरेंट ऐसे भी होते हैं जिन्हें Extra रोटी आपकी आवश्यकता होती है।

तो आप इन सभी जगह पर अपनी रोटियों को बना कर बेच सकते हो और मुनाफा कमा सकते हो।

तो चलिए इस लेख में हम रोटी बनाने के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

रोटी बनाने का बिजनेस – जगह

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 100 से 200 Sq ft जगह की आवश्यकता होगी।

Chapati Making Business In Hindi – कच्चा माल 

  • आटा
  • मैदा
  • साफ पानी
  • नमक

अन्य जरूरी चीज़ें

  • तवा
  • गैस सिलेंडर
  • गैस चूल्हा
  • न्यूज पेपर
  • प्लास्टिक

Roti Making Business – मशीन

  • आटा गूंदने की मशीन
  • गूंदे हुए आटे को लोई बनाने की मशीन
  • लोई से रोटी बनाने की मशीन
  • गैस ( रोटी को सेकने के लिए )

रोटी बनाने का बिजनेस – प्रक्रिया

वैसे तो रोटी बनाना हर किसी को आता ही है लेकिन इस प्रक्रिया में हम मशीन से रोटी कैसे बनाएं इसके बारे में जानेंगे।

  • सबसे पहले जरूरी कच्चा माल का उपयोग करके आटा गूंदना है। 

आटा गूंदने के लिए आप इस मशीन का उपयोग कर सकते हैं।

  • फिर गुंडे हुए आटे को हॉपर नामी मशीन में डाल दे।
  • जिससे आटे की लोई बन कर तैयार हो जाएगी।
  • फिर उस लोई को रोटी मेकिंग मशीन में डाल दे। जिससे आपकी रोटी बन जाएगी।
  • फिर रोटी को तवे और गैस की मदद से सेक देते है।

तो ऐसा करके आप मशीन का उपयोग करके कम समय में काफी ज्यादा रोटी बना सकते हो।

कहा बेचे और कैसे बेचे

कुछ पैसों का इंतजाम करें और अपने बिजनेस से संबंधित एक पर्चा या पोस्टर छपवाए। जिसमें आप अपने बिजनेस के बारे में सारी जानकारी दोगे क्या आप रोटी बनाते हो, कितनी कीमत पर दोगे। आपकी रोटियां कैसी होती है आदि।

फिर उस पोस्टर को आप ऑफिस ( Offices ) या हॉस्टल ( Hostels ) के बाहर चिपका सकते है। 

इसके अलावा होटल वाले और रेस्टोरेंट वाले से भी बात कर सकते हैं कि अगर उन्हें एक्स्ट्रा रोटी की जरूरत पड़ेगी तो वह आपसे संपर्क कर सकते हैं।

ऐसा करके आप अपनी रोटी को काफी जगह बेच सकते हो। 

रोटी बनाने का बिजनेस – लागत

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कोई ज्यादा लागत की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस ₹5000 से ₹10000 रुपए काफी है।

अगर आप मशीन के साथ इस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हो तो आपकी लागत बढ़ जाएगी। नहीं तो ऐसे सस्ते में काम हो जाएगा।

रोटी बनाने का बिजनेस – कमाई

कितनी कमाई होगी उसे समझाने से पहले इस बात को अच्छे से समझे।

1 किलो आटा से लगभग 15 से 16 रोटी बन जाती है। 

और 1 Kg आटा की कीमत लगभग ₹25 से ₹40 रुपए होती है।

तो ऐसे में आप प्रति किलो ( 75 – 40 ) ₹35 रुपए या ( 75 – 25 ) ₹50 रुपए कमा सकते हो। 

तो इस हिसाब से अगर देखा जाए तो आप शुरुआती समय में महीने के ₹10000 से ₹15000 रुपए कमा सकते हो। फिर जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ता जाए आप मशीन खरीद लो जिससे आपकी कमाई और ज्यादा बढ़ जाएगी।

आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपने आटे की खरीद कितने में की है।

इस बिजनेस से संबंधित 2 जरूरी टिप्स आपको दी जा रही है नीचे ध्यान से पढ़ें।

Chapati Banane Ka Business | Important Tip

  • सीधे एक बोरा या दो बोरा आटा खरीदने के बजाय, आप अपने पास की मंडी या किसी किसान से क्विंटल ( Quintal – 100 Kg ) गेहूं खरीद ले। फिर उस गेहूं को अच्छे से साफ करके पीसवाले। जिससे काफी कम कीमत में आपके आटे का इंतजाम हो जाएगा।
  • जब आटा पिसाने जाए तो थोड़ा पतला आटा पिसाई, जिससे आपकी रोटी नर्म और मुलायम बनेगी। वही अगर आप आटा को मोटा पिसते हो तो आपको आगे जा कर समस्या हो सकती है।

रोटी बनाने का बिजनेस – Conclusion

अगर आप अपने रोटी बनाने के बिजनेस को शुरू करते हो तो तो सबसे ज्यादा मुसीबत आपको अपनी मार्केटिंग करने नहीं होगी। और अगर आप मार्केटिंग अच्छे से कर लेते हो तो आपकी आज ही मुसीबत ऐसे ही हल हो जाएगी।

बाकी इस बिजनेस से संबंधित हमने आपको सारी जानकारी दे दि है। जो आपके काम आयेगी। 

इसके अलावा हमारा एक Telegram और WhatsApp ग्रुप भी है उसे जरूर ज्वॉइन करें।

Chapati Banane Ka Business – FAQ

Q. रोटी कितने प्रकार की बनाई जाती है ?

Ans:- 

  • नान
  • परांठा
  • मिस्सी रोटी मिस्सी रोटी
  • बयारु रोटी 
  • तन्दूरी रोटी
  • डबल रोटी (ब्रेड)
  • सोगरा (बाजरा की रोटी)
  • लच्छा परांठा
  • मीठी रोटी
  • मण्डे (रूमाल जैसी रोटी)

Q. क्या रोटी खाना सही है ?

Ans:- जी हां ! रोटी खाना सही है, क्योंकि ये सेहत के लिए अच्छा होता है।

Q. 1 किलो आटे से कितनी रोटियां बनाई जा सकती हैं ?

Ans:- 1 किलो आटे से लगभग 15 से 16 रोटी बन जाती है।

Disclaimer 

यह लेख ( रोटी बनाने का बिजनेस ) बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है। 

इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

धन्यवाद !!!

साथियों मुझे Content Writing ( Blogging ) में 3.5 साल का Experience है। और उससे भी जरूरी बात ये की, लिखना मेरी जिंदगी है। और मैं चाहता हु की आप भी मेरी इस जिंदगी का हिस्सा बनो। धन्यवाद !!!

Leave a Comment