आम पापड़ बनाने का बिजनेस: फलों के राजा के साथ ऐसा करने पर बनता है आम पापड़

आम पापड़ बनाने का बिजनेस: आम फलों का राजा है, यह बात तो आप और हम बहुत अच्छे से जानते हैं। क्योंकि आम का स्वाद काफी अच्छा होता है जो ये हर किसी को प्रभावित करता है।

और इसी आम से बनता है आम पापड़, जिसे हर कोई मतलब हर कोई यानी बच्चे बड़े सब पसंद करते है। जिससे इसके डिमांड काफी ज्यादा होती है।

तो इस आम पापड़ को बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

कैसे ?

  • इस बिजनेस में मुनाफा अच्छा होता है।
  • बाकी इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कोई ज्यादा लागत की आवश्यकता नहीं होती है कम पैसों से भी शुरुआत हो सकती है।

तो चलिए इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए इस लेख की शुरुआत करते हैं।

Aam Papad Making Business In Hindi – जगह

इस बिजनेस के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती है बस 200 – 500 Sq ft में ही काम बन जाएगा।

Aam Papad Banane Ka Business – लाइसेंस

  • Business Registration
  • GST Number
  • FSSAI License
  • BIS Certificate 

आम पापड़ बनाने में क्या-क्या उपयोग होता है

  • कटा हुआ आम
  • काला नमक
  • चीनी
  • घी

आम पापड़ बनाने का तरीका | आम पापड़ कैसे बनाएं

  • सबसे पहले पके हुए आम को चलकर उसके छिलकों को उतारना होगा।
  • छिलके उतारने के बाद आम को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट ले।
  • फिर उन कटे हुए टुकड़ों को चीनी और नमक के साथ मिक्सर में डाल दे।
  • फिर मिक्सर से इसका पेस्ट बन कर निकल जायेगा। यानी पीसा हुआ आम निकल जायेगा।
  • अब यह जो पिसा हुआ आम निकला है उसे अच्छे से छान ले।
  • अब उसे पीसे हुए आम को Gas पर रख कर गरम कर दे।
  • फिर एक प्लेट ले और उस प्लेट पर घी लगा दे।
  • फिर उसे पीसे हुए आम को यानी आम के रस को प्लेट में डाल कर फैला दे। ( एक पतली परत की तरह )
  • फिर इसे धूप धूप में सूखने के लिए रख दे। ( 2 दिन के लिए )
  • 2 दिन के बाद जब आम का रस यानी पिसा हुआ आम सुख जाए तो उसे बर्तन से काट कर निकाल लेना है।
  • और इस तरह से आपका आम पापड़ बन कर तैयार हो जाएगा।
Note:- यह जो पूरी प्रक्रिया बताई गई है, इसमें आम रस, पेस्ट और पीसा हुआ आम, इन तीनों का मतलब एक ही है तो Confuse बिल्कुल भी ना हो।

aam papad banane ki machine

अगर मशीन की बात करें तो आपको ₹50000 से ₹100000 तक मिल जाएगी।

आम पापड़ making business in हिंदी – ट्रेनिंग

ट्रेनिंग की बात करें तो यूट्यूब पर ढेर सारे वीडियो पड़े हैं, जिन्हें देखकर आप आम पापड़ बनाना अच्छे से सीख सकते हो। और जब आप अच्छे से सीख जाए तो यह ट्रेनिंग यानी यूट्यूब वीडियो अपने कर्मचारियों को भी जरूर दिखाए।

Aam Papad Making Business – कहा बेचे

आप अपने आम पापड़ को Wholesalers, Retailers और Online जाए Amazon और Flipkart पर तो बेच ही सकते हो, साथ ही आप इसे Export भी कर सकते हो। 

आम पापड़ बनाने का बिजनेस – लागत 

आम पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम ₹100000 – ₹150000 रुपए की आवश्यकता होगी। जिसमें मशीन, कच्चा माल, मजदूर आदि शामिल है।

आम पापड़ बनाने का बिजनेस – कमाई 

आम पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू करके आप महीने के ₹25000 – ₹50000 कमा सकते हो फिर धीरे-धीरे जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा तो आपकी कमाई भी बढ़ेगी। 

बाकी यह कोई फिक्स जवाब नहीं है कि आप इतना ही कमाएंगे। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपना बिजनेस कैसे करते हो। आप इससे ज्यादा भी कमा सकते हो आप इससे काम भी कमा सकते हो। 

इसलिए नीचे Disclaimer को जरा अच्छे से पढ़े !!!

आम पापड़ बनाने का बिजनेस – Conclusion

जैसा कि हमने जाना आम पापड़ बच्चे बड़े सब की पसंद है और फायदेमंद भी है क्योंकि इसके डिमांड तो है ही साथ में इसमें प्रॉफिट मार्जिन भी अच्छा मिलता है।

बाकी इस बिजनेस से संबंधित सभी जरूरी जानकारी हमने आपको प्रदान कर दी है। बस आप उन चीजों को अच्छे से पढ़े।

हमारा एक Telegram चैनल और WhatsApp ग्रुप भी है जो आपके लिए बनाया गया है। तो जल्दी ज्वाइन करें आपसे वही मुलाकात होगी।

आम पापड़ बनाने का बिजनेस – FAQ

Q. आम पापड़ के लिए कौन सा राज्य Famous है ?

Ans:- “ राजस्थान “ राज्य आप पापड़ के लिए काफी Famous है।

Q. आम पापड़ के विभिन्न नाम क्या है ?

Ans:- आम पापड़ या आम पपड़ी 

Disclaimer 

यह लेख ( आम पापड़ बनाने का बिज़नस ) बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है। 

इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

धन्यवाद !!!

साथियों मुझे Content Writing ( Blogging ) में 3.5 साल का Experience है। और उससे भी जरूरी बात ये की, लिखना मेरी जिंदगी है। और मैं चाहता हु की आप भी मेरी इस जिंदगी का हिस्सा बनो। धन्यवाद !!!

Leave a Comment