स्कूल यूनिफॉर्म बनाने का बिजनेस: वैसे तो सीजन का बिजनेस है लेकिन यह करके अच्छी कमाई कर सकते हो

स्कूल यूनिफॉर्म बनाने का बिजनेस: एक स्कूल यूनिफॉर्म किसी भी स्कूल की पहचान होती है। बिना इसके यह पहचानना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा बच्चा किस स्कूल का है। 

और हर स्कूल में जितने भी बच्चे होते हैं उन सभी को स्कूल

यूनिफॉर्म खरीदना ही पड़ता है। बिना स्कूल यूनिफॉर्म खरीदे बच्चों को क्लास में बैठने नहीं दिया जाता है।

अगर इस बिजनेस की बात करें तो यह एक Seasonal Business है। यानी यह बिजनेस सिर्फ एक सीजन में ही चलता है बाकी फिर थोड़ा बहुत चलता है। तो इस बात को भी ध्यान में रखें।

बाकी चलिए इस लेख की शुरुआत करते हैं और स्कूप यूनिफार्म बनाने के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

स्कूल यूनिफॉर्म व्यवसाय के लिए कितनी जगह लगेगी ?

मार्केट में एक दुकान और 200 Sq ft की एक जगह जहा आपके यूनिफॉर्म बनेंगे। 

यूनिफॉर्म बनाने के बिजनेस के लिए कितने आदमी लगेंगे ?

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 4 से 5 कारीगर की आवश्कता होगी।

आप अपने कारीगर को या तो महीने के हिसाब से तनक दे सकते हैं या फिर हर ड्रेस को बनाने के हिसाब से पैसे दे सकते हैं।

स्कूल यूनिफॉर्म बिजनेस का जरूरी कच्चा माल

  • कपड़ा
  • कैंची
  • बटन
  • धागा
  • जिप
  • हुक

स्कूल की वर्दी बनाने का बिजनेस – लाइसेंस

स्कूल यूनिफॉर्म बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कोई ज्यादा लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है बस आपको यह चीज़ें कर लेनी चाहिए।

  • Business registration
  • GST Number

स्कूल यूनिफॉर्म की कीमत 

स्कर्ट की कीमत ₹300 से शुरू होती है। और शर्ट ( कमीज ) की कीमत ₹200 से शुरू होती है। और अगर बात करे पैंट की, तो ये ₹200 से शुरू होती है।

स्कूल की वर्दी बनाने के बिजनेस के लिए कुछ जरूरी Tips 

Tip 1

आपकी दुकान ऐसी जगह होनी चाहिए जहां पहले से ही स्कूल के ड्रेस बकते हो यानी आपकी दुकान स्कूल यूनिफॉर्म के मार्केट के अंदर हो तो बहुत अच्छा होगा।

Tip 2

जैसा कि आपको भी पता है कि स्कूल यूनिफार्म का बिजनेस एक Seasonal Business है। यानी जब स्कूल शुरू होता है तब यह बिजनेस अच्छे से चलता है फिर उसके बाद कुछ खास नहीं चलता है।

तो आप स्कूल यूनिफार्म के साथ साथ और भी जरूरी चीज़ें जैसे पानी पीने का बोतल, स्कूल बैग, जूते, टिफिन आदि भी रख सकते हो।

Tip 3

कुछ नए प्रकार के ड्रेस के सैंपल्स भी रखें ( जो नए हो यानी आसपास किसी स्कूल के पासना हो )। तो इससे होगा यह कि अगर कोई नया स्कूल खुलेगा तो आप उसे अपनी नई या Unique ड्रेस दिखाकर आर्डर ले सकते हो।

Tip 4

अगर आपके यहां पहले से कोई स्कूल या कॉलेज काफी लोकप्रिय ( Famous ) है, तो आप उसके ड्रेस को भी रखें। 

Tip 5 

आपको नए-नए स्कूल का दौरा भी करते रहना चाहिए और सही मौके पर आपको उनसे अपने बिजनेस के बारे में बात भी करनी चाहिए।

School Uniform Banane Ka Business – लागत

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ना आपको काफी ज्यादा लागत की आवश्यकता होगी और नहीं काफी कम की। यानी अगर एक अंदाज के हिसाब से बताए तो आपको कम से कम 3 से 5 लख रुपए की आवश्यकता होगी। 

इन पैसों में शामिल है दुकान, 200 Sq ft का कारखाना जहां आपका कपड़ा बनेगा, मशीन कारीगर कच्चा माल आदि।

School Uniform Banane Ka Business – कमाई

जैसा कि अपने ऊपर जाना है कि यह एक सीजनल बिजनेस है। अन्य सीजन में काम होगा उसके बाद कुछ खास नहीं होगा। तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए अगर एक Average निकल जाए तो।

आप इस बिजनेस से महीने के ₹20000 से ₹40000 कमा सकते हो। 

बाकी अगर आपका बिजनेस किसी बड़े स्तर पर फैला हुआ है तो आप काफी अच्छी कमाई भी कर सकते हो।

स्कूल यूनिफॉर्म बनाने का बिजनेस – Conclusion

जैसा कि अपने ऊपर जान लिया है कि स्कूल यूनिफॉर्म बनाने का बिजनेस एक “ सीजनल बिजनेस “ है। तो आप इस बिजनेस के भरोसे 12 महीने नहीं बैठ सकते हैं।

बाकी आप अच्छे से देख ले सभी जानकारी ऊपर दी गई है, तब जाकर कोई फैसला ले को आपको यह बिजनेस शुरू करना है या नहीं। क्योंकि हर चीज को बारीकी से समझना जरूरी है। 

और अगर आपको ऐसे ही और बिजनेस आईडियाज के बारे में जानना है तो आप हमारे Telegram और WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन करे।

स्कूल यूनिफॉर्म बनाने का बिजनेस – FAQ

Q. क्या स्कूल यूनिफॉर्म से फर्क पड़ता है ?

Ans:- जी हां ! स्कूल यूनिफॉर्म से काफी फर्क पड़ता है। क्योंकि स्कूल यूनिफॉर्म ही वह चीज है जिससे यह पता चलता है कि कौन सा बच्चा किस स्कूल का है।

Q. स्कूल यूनिफार्म को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Ans:- स्कूल की वर्दी

Disclaimer 

यह लेख ( स्कूल यूनिफॉर्म बनाने का बिजनेस ) बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है।

इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

धन्यवाद !!

साथियों मुझे Content Writing ( Blogging ) में 3.5 साल का Experience है। और उससे भी जरूरी बात ये की, लिखना मेरी जिंदगी है। और मैं चाहता हु की आप भी मेरी इस जिंदगी का हिस्सा बनो। धन्यवाद !!!

Leave a Comment