राइस मिल का बिजनेस: इसकी मदद से पूरा होता है धान से चावल तक का सफर

राइस मिल का बिजनेस: हमारे भारत में शायद ही कोई ऐसा घर होगा, जहां दिन में 1 बार भी चावल का सेवन ना होता हो। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में 67% लोग चावल का सेवन करते हैं। और अगर पूरी दुनिया की बात की जाए तो काफी सारे देश चावल को अपना Primary  Food मानते हैं।

और क्या आपको पता है ? भारत ही वह देश है जहां सबसे ज्यादा बासमती चावल पैदा होता है।

यह तो बात रही बासमती चावल की, अगर सिर्फ चावल की बात करें तो भारत के यह राज्य चावल की पैदावार करने में काफी बड़ा योगदान करते हैं। जी का नाम है:

पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्रा प्रदेश, उड़ीसा, पंजाब और तमिल नाडु आदि बाकी फिर अन्य राज्य में होता है।

तो इससे यह बात साफ समझ में आती है कि हमारे देश भारत में चावल की खेती काफी ज्यादा मात्रा में होती है। इस कदर होती है कि, हमारे देश से चावल काफी सारे देशों में एक्सपोर्ट भी होते हैं यह रहे कुछ देशों के नाम: UAE, Kuwait, इराक, इरान, साउदी अरब आदि।

तो भारत में इतनी ज्यादा चावल की खेती को देखते हुए राइस मिल का बिजनेस करना फायदे का सौदा हो सकता है।

तो अब चलिए इस लेख को शुरू करते हैं और राइस मिल के बिजनेस के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।

Rice Mill क्या है | What Is Rice Mill In Hindi

ऐसी जगह जहां धान से चावल को निकाल कर उसे खाने लायक बनाया जाता है।

चावल के प्रकार | Types Of Rice

  • बासमती
  • कॉलम
  • अंबेमोहन
  • जिगरा
  • घंसाल
  • रत्नागिरी
  • जाया
  • इंद्रेल

Rice Milling Business – जगह 

ये बिजनेस कम जगह के साथ भी शुरू हो सकता है। कम जगह यानी 500 – 600 Sq ft। और इस जगह का उपयोग आप मशीन धान और चावल रखने के लिए करेंगे।

चावल की मिल का बिजनेस – कच्चा माल

  • धान

Rice Milling Business – लाइसेंस

  • Business Registration 
  • GST Number
  • FSSAI License 
  • NOC ( पॉल्यूशन काबू में करने के लिए )
  • IEC ( माल Export करने के लिए )

राइस मिल से चावल निकालने को प्रक्रिया

  • सबसे पहले क्लीनिंग मशीन से धान को साफ किया जाता है। 
  • Destoner Machine की मदद से धान के अंदर मौजूद कंकड़, पत्थर को अलग किया जाता है।
  • फिर हस्किंग मशीन में धान को डाला जाता है जिससे धान का छिलका उतार जाता है।
  • अब Paddy Sprater Machine से धान और चावल दोनों को एक दूसरे से अलग कर लिया जाता है।
  • Whitening Machine की मदद से चावल से ब्राउन राइस की परत को अलग किया जाता है।
  • अब Polishing Machine से चावल को पॉलिश करते हैं।
  • इसके बाद चावल के छोटे और बड़े टुकड़ों को Grading Machine से अलग किया जाता है।
  • फिर चावल को पैकिंग करके मार्केट में भेज दिया जाता है।

Rice Mill Business In Hindi – Machine

  • Rice Whitener Machine 
  • Rice Cleaning Machine
  • Rice Destoner Machine
  • Rice Color Sorter Machine
  • Rice Milling Detection Machine
  • Grading Machine
  • Grain Drier
  • Rice Polishing Machine
  • Packaging Machine

Rice Milling Business – लागत

वैसे तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपकी सिस्टर पर अपने बिजनेस की शुरुआत करते हो बड़े स्तर पर या छोटे स्तर पर। लेकिन फिर भी एक अंदाज है के हिसाब से आपको इस बिजनेस को शुरू करने में 3 से 5 लख रुपए की आवश्यकता होगी।

राइस मिल का बिजनेस – कमाई

अगर कमाई की बात करें तो आप महीने के ₹40000 से लेकर ₹100000 तक कमा सकते हो। बाकी आप कैसे बिजनेस करते हो या आपके ऊपर है।

चावल की मिल का बिजनेस – Conclusion

जैसा कि हमने इस लेख में चावल की मिल का बिजनेस के बारे में विस्तार से जाना है जगह से लेकर कमाई तक सब कुछ।

अब फैसला आपको करना है कि यह बिजनेस आपको शुरू करना है या किसी और बिजनेस की तरफ देखना है।

अगर किसी और बिजनेस की तरफ देखना है तो इस Telegram और WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन करें।

Rice Milling Business – FAQ

Q. इस मिल खोलने में कितना पैसा लगेगा?

Ans:- 3 से 5 लख रुपए

Q. विश्व का नंबर वन चावल उत्पादक देश कौन सा है?

Ans:- China

Q. चावल की खेती कितने दिन में तैयार होती है?

Ans:- 95 से 250 दिनों तक

Disclaimer

यह लेख ( चावल की मिल का बिजनेस ) बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है।

इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

धन्यवाद !!!

साथियों मुझे Content Writing ( Blogging ) में 3.5 साल का Experience है। और उससे भी जरूरी बात ये की, लिखना मेरी जिंदगी है। और मैं चाहता हु की आप भी मेरी इस जिंदगी का हिस्सा बनो। धन्यवाद !!!

Leave a Comment