रबर स्टैंप बनाने का बिजनेस: बैंक हो या दफ्तर, ये नही तो काम नहीं

रबर स्टैंप बनाने का बिजनेस: क्या आपको पता है ? एक बैंक में जो भी जरूरी काम होते है उन सभी को करने के लिए कम से कम तो 20 स्टांप की जरूरत पड़ती ही है।

ठीक उसी तरह और भी कई सारी सरकारी और दूसरी ज़रूरी कामों के लिए भी स्टांप का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज और बिजनेस आदि जैसी चीजों में भी स्टांप का उपयोग भरपूर होता है। 

नीचे एक लिस्ट दी गई है जिससे आप अच्छे से समझ सकते हो कि स्टांप का उपयोग कहां-कहां होता है

  • Schools
  • Colleges and Universities
  • Government Offices
  • Banks
  • Hospitals
  • Legal Firms
  • Corporate Offices
  • Post Offices

तो स्टांप बनाने के बिजनेस की डिमांड तो अच्छी ही है साथ ही इस बिज़नस में प्रॉफिट मार्जिन भी काफी बढ़िया होता है।

तो चलिए इस लेकर शुरुआत करते हैं जिसमें हम इस बिजनेस के बारे में विस्तार से चीज जानेंगे।

रबर स्टाम्प क्या होता है

रबर स्टैंप एक ऐसा Tool है जिसमे रबर का एक छोटा टुकड़ा होता है, जिसमे कुछ डिजाइन बनी होती है। और जब स्टांप को इंक में डूबा कर कागज़ में दबाया जाता है तो डिजाइन भी कागज में छप जाता है।

रबर स्टैंप बनाने का लिए कच्चा माल

  • OHP Sheet 
  • Tracing Paper / Butter Paper 
  • Mount ( Stamp के लिए Handle )
  • Rubber Sheet
  • Ink

रबर स्टैंप बनाने की मशीन

  • Computer
  • Laser Printer
  • Flash Rubber Stamp Making Machine

यहां एक बात ध्यान दें कि बिना कंप्यूटर और लेजर प्रिंटर के भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको Cyber Cafe की मदद से डिजाइन बनवाना होगा।

रबर स्टाम्प मशीन कीमत

रबर स्टैंप मशीन यानी “ Flash Rubber Stamp Making Machine “ की कीमत लगभग ₹20000 से ₹30000 रुपए तक होती है।

रबर स्टैंप बनाने में कितनी जगह लगेगी ?

ये एक ऐसा बिजनेस है जिसमें कोई ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती है। आप 100 Sq ft जगह से भी शुरुआत कर सकते हो।

Rubber Stamp Making Machine In Hindi – License

रबर स्टैंप बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इन सभी जरूरी लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी।

  • Business Registration
  • GST Number
  • Trade License 

रबर स्टैंप कैसे बनाए | Rubber Stamp Making Process In Hindi

  • कंप्यूटर की मदद से स्टैंप की डिजाइन तैयार करें।
  • फिर प्रिंटर का उपयोग करके, ट्रेसिंग पेपर पर डिज़ाइन का प्रिंट आउट निकाल ले।
  • फिर उस ट्रेसिंग पेपर को मशीन के ऊपर रख दे।
  • उसके ऊपर OHP शीट रख दे।
  • OHP शीट के ऊपर Foam शीट रखें।
  • अब मशीन को बंद कर दे। ( यानी सामान रख कर मशीन के ढक्कन को बंद कर दे। )
  • अब मशीन में बटन दबा कर, मशीन को शुरू कर दे।
  • फिर थोड़ी देर बाद डाली गई चीजों को मशीन से बाहर निकाल ले।
  • ट्रेसिंग पेपर और OHP शीट को हटा दें।

याद रहे Foam शीट अलग नहीं होगा क्योंकि फॉर्म शीट पर ही स्टैंप बनेगा।

इस तरीके का उपयोग करके आप रबर स्टैंप आसानी से बना सकते हैं।

रबर स्टैंप बनाने का बिजनेस – लागत

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम ₹150000 से ₹200000 रुपए की आवश्यकता होगी जिसमें मशीन कच्चा माल आदि जैसे जरूरी चीज शामिल होंगी।

बाकी आपके ऊपर निर्भर करता है क्या आप अपने बिजनेस की शुरुआत किस स्तर पर करना चाहते हो ? बड़े स्तर पर या छोटे स्तर पर।

रबर स्टैंप बनाने का बिजनेस – कमाई

अगर कमाई की बात करें तो आपको एक स्टेप बनाने में लग भाग 25 से 30 रुपए का खर्चा आएगा। 

वही आप उसे स्टांप को ₹ 70 से लेकर ₹ 250 रुपए तक में भी भेज सकते हो। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप इसे कहां बेच रहे हो और किस बेच रहे हो।

फिर भी अगर एक अंदाज से बताया जाए तो इस बिजनेस में आप महीने के ₹25000 से ₹40000 रुपए कमा सकते हो। याद रहे यह कोई Fixed जवाब नहीं है। 

कृपया करके Disclaimer को ध्यान से पढ़ें।

Rubber Stamp Banane Ka Business – Conclusion

जैसा कि आपने जाना कि, रबर स्टैंप का उपयोग काफी सारे कार्य में होती है। और इसमें मुनाफा भी अच्छा होता है। तो अगर आपको लगता है कि यह बिजनेस आपके लिए सही है,

तो आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हो। नहीं तो और भी काफी सारे बिजनेस आईडियाज है जिन्हें आप शुरू कर सकते हो। अपने स्थिति के हिसाब से।

बाकी हमारा एक Telegram और WhatsApp ग्रुप भी है, जल्दी ज्वाइन करने, कही देर न हो जाए। 

Rubber Stamp Banane Ka Business – FAQ

Q. रबर स्टैंप बनाने में कितना समय लगता है ?

Ans:- 10 मिनट 

Q. क्या रबर स्टैंप एक स्टेशनरी आइटम है ?

Ans:- जी हा ! रबर स्टैंप एक स्टेशनरी आइटम है।

Q. रबर स्टैंप का उपयोग कहा यानी किन किन जगह में होता है ?

Ans:- रबर स्टैंप का उपयोग इन सभी जगहों में होती है:

  • Schools
  • Colleges and Universities
  • Government Offices
  • Banks
  • Hospitals
  • Legal Firms
  • Corporate Offices
  • Post Offices

Q. रबर स्टैंप का आविष्कार किसने किया था?

Ans:- जेम्स वुड रफ ( James Wood Ruff ) ने सन 1866 में।

Disclaimer

यह लेख ( Biscuit Banane Ka Business ) बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है।

इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

धन्यवाद !!!

साथियों मुझे Content Writing ( Blogging ) में 3.5 साल का Experience है। और उससे भी जरूरी बात ये की, लिखना मेरी जिंदगी है। और मैं चाहता हु की आप भी मेरी इस जिंदगी का हिस्सा बनो। धन्यवाद !!!

Leave a Comment