Tyre Shop Business In Hindi: अगर बात करें भारत में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस की, तो टायर की दुकान का बिजनेस भी इस सूची में आता है। क्योंकि टायर का बिजनेस Automobile इंडस्टरी से संबंधित है। या यू कहे कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की जान है।
और आप तो जानते ही हो कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कितनी ज्यादा बड़ी है। ये इंडस्ट्री ऐसे ही बड़ी नही बन गई है, इस इंडस्ट्री के बड़े होने के पीछे कुछ कारण भी है।
बहुत से लोग Public Transport का उपयोग नहीं करते है वो जहा कही भी जाते है अपनी गाड़ियों में ही जाते है, काफि सारे अपने Office या काम की जगह जाने के लिए भी अपनी गाड़ियों का उपयोग करते है।
इन सब कारण के साथ साथ और भी कई कारण होते हैं जिनकी वजह से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी तेजी से बढ़ रही है।
नीचे एक Image है जिसमें Statista नामी वेबसाइट के अनुसार एक रिसर्च की गई है। जो हमे बताता है कि सन 2011 से लेकर 2023 तक कितनी गाड़ियां और कौन-कौन सी गाड़ियां ( 2 Wheeler, 3 Wheeler और 4 Wheeler ) बिक्री हुई है।
यानी अगर देखा जाए तो हर साल काफी ज्यादा गाड़ियां बिक्री होती है। चाहे वह 2, 3 या 4 Wheeler हो।
बाकी चलिए इस लेख की शुरुआत करते हैं जिसमें हम टायर की दुकान के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानेंगे।
टायर की दुकान का बिजनेस कैसे शुरू करे | Tyre Shop Business Kaise Shuru kare
इन 2 तरीकों से आप टायर की दुकान का बिजनेस शुरू कर सकते ही।
1. Dealership या Franchise ले कर
जैसा कि नाम से ही समझ में आ रहा है इसमें आप किसी लोकप्रिय टायर की कंपनी की फ्रेंचाइजी या डीलरशिप लेकर इस कंपनी क्या टायर बेचते हो।
2. Multi Brand Shop ( सभी कंपनियों के टायर, और लोकल कंपनियों के भी )
इसमें आपको किसी भी टायर कंपनी के फ्रेंचाइजी लेने की आवश्यकता नहीं होती है किसी भी टायर को भेज सकते हो या फिर सभी टायर को मिला कर।
टायर बेचने के बिजनेस में कितनी जगह की आवश्कता है ?
इस बिजनेस के लिए आपको 300 – 500 Sq ft जगह की आवश्कता होगी।
Tyre Selling Business के लिए मजदूर
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप अकेले भी शुरू कर सकते हो लेकिन अगर आपको अपना काम आसान करना है तो, आप 1 से 2 मजदूर रख सकते हो। बाकी देख लेना कि आप मजदूर के खर्च को Manage कर पाएंगे या नहीं।
टायर की दुकान का बिजनेस – जरूरी लाइसेंस और पंजीकरण
- Business Registration
- GST Number
- Trade License
टायर की दुकान का बिजनेस – Products
इस बिजनेस में आप टायर के साथ-साथ और भी अन्य प्रोडक्ट बेच सकते हो जैसे,
- 2 Wheeler Tyre
- 3 Wheeler Tyre
- 4 Wheeler Tyre
- Tube ( टायर का ट्यूब )
- Rim ( रिम )
और भी काफी सारी चीज हैं जिन्हें आप बेच सकते हो।
Tyre Shop Business In Hindi – लगात
अगर आपके पास 5 से 10 लाख रुपए है तो आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हो। बाकी अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर करना चाहते हो तो और ज्यादा लागत लगेगी।
टायर की दुकान का बिजनेस – कमाई
सबसे पहली बात यह कि आप इस बिजनेस से कितने पैसे कमाएंगे, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका बिजनेस किस स्तर पर फैला हुआ है, आपका बिजनेस कहां स्थापित है। आपके बिज़नस में बिक्री कैसी है आदि।
बाकी अगर एक अंदाज से के हिसाब से बताया जाए तो आप इस बिजनेस से कम से कम ₹20000 से ₹50000 रुपए की तो कमाई कर हो लोग।
याद रहे हम जो यह नंबर आपको बता रहे हैं यह फिक्स नहीं है कृपया करके Disclaimer को ध्यान से पढ़ें। हम बस इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी प्रदान करना चाहते हैं।
टायर की दुकान का बिजनेस – Conclusion
अभी से कुछ सालों पहले, ऐसा भी समय था जब लोग दूसरों से गाड़ियां मांग कर चलाते थे, लेकिन आज के समय में तो हर किसी, मतलब हर किसी के पास अपनी खुद की गाड़ी है। वह अलग सी बात है कि किसी किसी के पास EMI पर है। लेकिन है।
यानी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी ज्यादा Grow हुई है। तो अब सीधी सी बात है कि जब एक इंडस्ट्री बढ़ती है तो उसके साथ दूसरी इंडस्ट्री भी साथ में बढ़ती है तो वह दूसरी इंडस्ट्री इस विषय में टायर इंडस्ट्री है।
और इस लेख में हमने टायर के बिजनेस के बारे में काफी विस्तार से जान लिया है। तो ऐसे और भी बिजनेस आईडियाज के लिए हमारे Telegram और WhatsApp चैनल को ज्वाइन करे।
टायर बेचने का बिजनेस – FAQ
Q. गाड़ी के टायर कितने साल तक चलते हैं ?
Ans:- 5 से 6 साल
Q. भारत में टायर की दुकान खोलने के लिए कितने पैसे चाहिए ?
Ans:- 5 से 10 लाख रुपए
Disclaimer
यह लेख ( टायर की दुकान का बिजनेस) बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है।
इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।
धन्यवाद !!!
Yeh business mujhe bahut hi jyada pasand aya hai
Thank you sir
Welcome