Banana Powder Banane Ka Business: इसकी बढ़ती डिमांड के पीछे है इन सभी इंडस्ट्री ( Industry ) का हाथ

Banana Powder Banane Ka Business: अगर बात करें केले की, जिसे आप और हम मजे से खाते हैं। तो उतना कुछ मजा नहीं आएगा। वही अगर बात करे उसी केले से बनने वाले पाउडर की जिसका उपयोग 

काफी सारी Industry में होता है। तो आप भी एक बार तो ये चीजें जरूर सोचोगे की क्या !!! और कैसे ?

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे, सच में केले के पाउडर का उपयोग काफी सारे Industry में होता है। ये रहे कुछ इंडस्ट्री के नाम:

  • Animal Food Industry
  • Baby Food Industry
  • Pharmaceutical Industry ( दवाई की )
  • Bakery 
  • Cosmetic Industry

और क्या आपको पता है की इस केले के पाउडर को, विदोषों में भी भारी मात्रा में Import किया जाता है। उन देशों में Germany, France, Netherlands जैसे देश शामिलहाई।

इतनी सारी Industry में इसका उपयोग, और विदेशों में भी मांग होने की वजह से, इसकी डिमांड भी मार्केट में बनी रहती है।

तो चलिए आज के इस लेख मैं इसी केले के पाउडर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

केले का पाउडर क्या है | Banana Powder Kya Hai

ये एक तरह का पाउडर है, जो कच्चे केलों से बनता है। जिसका उपयोग काफी सारी इंडस्ट्री ( Industry ) में होता है।

केले के प्रकार | Types Of Banana

केले के कई प्रकार होते हैं जिन्हें आप नीचे दिए गए Image में देख सकते हो।

Types Of Banana

Source – Food Only

Banana Powder Making Business – जगह

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 1000 से 1500 Sq ft तक की जगह की आवश्कता होगी।

बनाना पाउडर बनाने का बिज़नस – लाइसेंस

  • Business Registration
  • GST Number
  • Udyam Registration
  • FSSAI License
  • IEC ( Importer Exporter Code )
  • Trade License ( अपने लोकल Municipality से लेना होगा )

केले का पाउडर बनाने का बिजनेस – कच्चा माल

  • केला
  • पैकेजिंग के लिए सामान

Banana Powder Making Business – मशीन

  • Jacket Vessel – जैकेट वेसल ( उबालने करने के लिए )
Jacket Vessel Machine

Jacket Vessel
  • Fruit Washer – फ्रूट वॉशर ( अच्छे से धो कर साफ करनेके लिए )
Fruit Washer Machine

Fruit Washer Machine
  • Slicer Machine – स्लाइसर मशीन ( केले को छोटे छोटे टुकड़ों में काटने के लिए )
Slicer Machine

Slicer Machine
  • Pulverizer – पलवरीजर ( पाउडर के रूप में बदलने के लिए )
Pulverizer Machine
Pulverizer Machine
  • Dryer – ड्रायर ( सुखाने के लिए )
Dryer Machine

Dryer Machine
  • Packaging Machine – पैकेजिंग मशीन ( पैक करने के लिए )

केले का पाउडर कैसे बनाएं | Banana Powder बनाने की प्रक्रिया

  • केला को खरीदना है।
  • फिर उन में से खराब केलों को अलग कर देना है।
  • अब उन केलों को अच्छे से धो लेना है।
  • फिर केलों से उनके छिलके हटा देना है।
  • छिलके हटाने के बाद उन केलों को छोटे छोटे टुकड़ों में काटना है।
  • अब उन कटे हुए केलों को सुखा लें। ( जिसके लिए धूप या सन ड्रायर का उपयोग कर सकते है )।
  • तो अब उन कटे हुए केलों को Pulverizer में डालेंगे। ( जिससे इन केलों का पाउडर बन जायेगा )।
  • फिर उस पाउडर को थोड़ा और सुखाया जाता है।
  • अब आखीर में उस सूखे हुए Banana पाउडर को पैक किया जाता है।

Banana Powder Banane Ka Business – लागत

वैसे तो ये एक अच्छा बिजनेस है, लेकिन इसे शुरू करने के लिए आपको थोड़ा ज्यादा निवेश करना होगा।

आसान शब्दों में कहे तो, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 7 से 15 लाख रुपए की आवश्कता होगी।

बाकी तो ये आपके ही उप्पर निर्भर करता है की आप इस बिजनेस को किस स्तर पर शुरू करना चाहते हो।

और यार रहे, अगर आप इस बिजनेस में नए हो तो, इस बिजनेस को सीधे शुरू करने के बजाए 100 Kg कच्चे केले खरीद कर इस बिजनेस को शुरू कर के देखे।

याद रहे, कोई जबरदस्ती नहीं है की आपको ये ही बिजनेस करना है। अगर ये बिजनेस आपको समझ में आता है तो आप ज्यादा पैसे लगा सकते हो। नहीं तो ढेर सारे और भी बिजनेस है। 

केले का पाउडर बनाने का बिजनेस – कमाई

जैसा की हमने ऊपर जाना की 1 Kg Banana Powder बनाने के लिए आपको, 4 Kg कच्चे केले की जरूरत होगी।

यह तो बात रही सिर्फ केले की अगर 1 किलो बनाना पाउडर बनाने की लागत की बात करें तो, ₹160 प्रति किलो का खर्चा आएगा। जिसमें शामिल है कच्चे केले, Transportation, मजदूर और अन्य खर्चे।

160 रुपए में बना कर आप इसे कही कही ₹300 प्रति किलो में बेच सकते हो, कही 700 से 800 प्रति किलो में तो कही ₹1000 से भी ऊपर। 

यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपकी लोगों को अपना बनाना पाउडर भेजते हो ? किसी Wholesaler को, Cosmetic कंपनी को, या विदेशों में।

बाकी आप इस बिजनेस से कितना पैसा कमाओगे इसका कोई Fixed जवाब नहीं है। 

Banana Powder Making Business – Conclusion 

Banana Powder | Banana Powder Banane Ka Business

केले का पाउडर क्या है, कितनी मांग है इसकी, किस इंडस्ट्री में इसका उपयोग होता है आदि जैसी सभी जरूरी चीजों को तो जान लिया। 

अच्छा है !!!

लेकिन आखिर में फैसला तो आपको ही करना है, की आपको ये बिजनेस शुरू करना है या नहीं। 

बाकी इस बिजनेस से संबंधित सारी जरूरी जानकारी आपको दे दी गई है। उन्हें अच्छे से पढ़े और समझे। 

और हो सके तो हमारे Telegram और WhatsApp Group को भी ज्वाइन करें ऐसे और भी बिजनेस आईडियाज के लिए। ( ये करना फ्री है ) !!!

Disclaimer

यह लेख ( Banana Powder Banane Ka Business ) बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है।

इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

धन्यवाद !!

साथियों मुझे Content Writing ( Blogging ) में 3.5 साल का Experience है। और उससे भी जरूरी बात ये की, लिखना मेरी जिंदगी है। और मैं चाहता हु की आप भी मेरी इस जिंदगी का हिस्सा बनो। धन्यवाद !!!

Leave a Comment