बायोगैस प्लांट का बिजनेस: सोचो एक दिन ऐसा आता है जब सारे Fossil Fuels जैसे की पेट्रोल, डीजल और कोइला पूरी तरह से खतम हो जाते है।
शहरों की सड़कों पर, गाड़ियों की जगह सिर्फ सन्नाटा है। फैक्टरी जो कभी Non – Stop चलती थी, अब बंद पड़ी है। हर घर में अंधेरा छाया हुआ है।
क्योंकि बिजली पैदा करने के लिए कोई Fuel या ईंधन बचा ही नही है। पूरी दुनिया एक बहुत बड़े Energy Crisis ( Energy की टांगी ) का सामना कर रही है, और यह स्थिति इतनी बुरी है कि सब कुछ थम सा गया है।
पर रुको, घबराना मत !!!
क्योंकि ये सिर्फ एक कल्पना है। पर हा, ये हमारे लिए एक चितावनी जरूर है की अगर हम ऐसे ही Fossil Fuels पर निर्भर रहेंगे तो, यह कल्पना एक दिन जरूर सच हो जायेगी।
तो अब सवाल यह उठता है कि इस खतरनाक स्थिति से कैसे बचा जाए ???
तो ऐसे में सबसे बड़ा समाधान ये है की हमे जल्द से जल्द Renewable Energy की तरफ बढ़ना होगा। मतलब फॉसिल फ्यूल के बजाए ज्यादा से ज्यादा रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग करना होगा।
अब रिन्यूएबल एनर्जी भी 5 प्रकार के होते हैं।
- Solar Energy – ये एनर्जी सूरज की रोशनी से प्राप्त होती है।
- Wind Energy – ये एनर्जी हवा के चलने ( Movement ) से प्राप्त होती है।
- Hydropower Energy – ये एनर्जी पानी से प्राप्त होती है।
- Geothermal Energy – ये एनर्जी जमीन से प्राप्त होती है।
- Biomass Energy – ये एनर्जी Organic Material या Waste से प्राप्त होती है।
लेकिन आज के इस लेख में हम एक खास प्रकार की Biomass Energy के बारे में जानेंगे। जिसका नाम है “ Biogas “। साथ ही यह भी जानेंगे कि बायोगैस का बिजनेस यानी “ बायोगैस प्लांट का बिजनेस “ कैसे शुरू कर सकते हैं।
हां हां यह तो बताएंगे ही कि आखिर बायोगैस होता क्या है उसके बाद ही आगे कुछ बताएंगे। नहीं तो आप लोग ही खुद कंफ्यूज हो जाओगे !!!
चलिए इस लेख की शुरुआत करते है।
Biogas क्या है | बायोगैस प्लांट क्या है
Biogas एक प्रकार का गैस होता है जो Organic Waste जैसे Kitchen Waste, Animal Waste, और Plant Waste आदि को बिना Oxygen के, Bacteria की मदद से सड़ा कर प्राप्त किया जाता है।
आसान शब्दों में कहे तो जब Organic Waste को बिना ऑक्सीजन के सड़ाया जाता है, तो इससे कई प्रकार के गैस निकलते है जैसे Methene, Carbon Dioxide, Hydrogen Sulfide आदि। और इन्हीं सब गैस के मिश्रण ( Mixture ) को बायोगैस कहते हैं।
Note – जैसा की आपने जाना, Organic Waste को बिना ऑक्सीजन के Bacteria की मदद से सड़ाया जाता है। तो ये जो पूरी प्रक्रिया होती है इसे “ Anaerobic Digestion “ कहते है।
और आपको बता दे की इस प्रोसेस की मदद से Biogas के साथ साथ एक और चीज बनती है जिसका नाम है “ Organic Digestate या Slurry ” जो Organic Waste को सड़ाने के बाद बचता है।
ये Solid या आधा Liquid की शकल में होता है। जिसे लोग Natural Fertilizer के रूप में इस्तेमाल करते है।
Bio Gas Plant Ka Business – कच्चा माल
- Animal Waste – गोबर, Meat Processing Waste यानी कसाई घर का कचड़ा जैसे हड्डी, खराब गोश्त, चर्बी आदि।
- Agricultural Waste – भूसा, पत्ते और तने, गन्ना का टुकड़ा आदि।
- Kitchen / Food Waste – सब्जी के छिलके, फल के छिलके, बसी खाना आदि।
बायोगैस प्लांट का बिजनेस – जगह
जैसा कि आपने जाना, यह बिजनेस एक भारी लागत वाला बिजनेस है। तो जिस वजह से इसमें जो जगह भी लगती है वह भी काफी ज्यादा लगती है। एक अंदाजे के हिसाब से बायोगैस प्लांट का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 2000 से 2500 Sq ft जगह की आवश्यकता होगी।
बायोगैस प्लांट का बिजनेस – लाईसेंस
- Business Registration
- GST Number
- Factory Licence
- Udyam Registration
- PESO Licence ( Petroleum and Explosives Safety Organisation से )
- NOC
Did You Know
Ministry of New and Renewable Energy के अनुसार हमारे देश भारत में लग भाग 43 लाख Family Type बायोगैस प्लांट लग चुके है।
इस पूरे प्लांट में आपको 20 HP बिजली की आवश्कता होगी।
बायोगैस के उपयोग
बायोगैस का उपयोग ऐसे ही नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको उसे Purify या फिर Compress करना होगा।
जब आप बायोगैस को प्यूरिफाई करते हैं तो उसका उपयोग अलग होता है ठीक उसी तरह जब आप बायोगैस को कंप्रेस करते हैं तो उसका उपयोग भी अलग होता है।
आइए समझते है:
जब Biogas को Purify किया जाता है मतलब इसमें से Carbon Dioxide, Hydrogen Sulfide, moisture आदि को निकाला जाता है और Methene नामक गैस की मात्रा को बढ़ाया जाता है। इससे जो गैस बनती है उसे “ Biomethane “ कहते है।
और बायोमैथन का उपयोग खाना बनाने, चीजों को गरम करने आदि जैसी चीजों में होता है
ठीक इसी तरह जब बायोगैस को Compress किया जाता है मतलब दबा कर उसके वॉल्यूम को कम किया जाता है तो इससे जो गैस बनती है उसे “ कंप्रेस्ड बायोगैस “ ( Compressed Biogas – CBG ) कहते हैं।
और कंप्रेस्ड बायोगैस का उपयोग गाड़ियों जैसे की बस, ऑटोरिक्शा, बाइक आदि में Fuel या ईंधन के रूप में होता है।
आसान शब्दों में कहे तो बायोगैस को जब Purify और Compress किया जाता है तब यह दो अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट में बदल जाता है। “ बायोमैथीन “ जो नेचुरल गैस के बदले में उपयोग होता है। और एक है “ कंप्रेस्ड बायोगैस “ जो गाड़ियों के फ्यूल के रूप में उपयोग होता है।
बायोगैस का निर्माण कैसे होता है
कच्छा माल जमा करना: सबसे पहले, आपको कच्चा माल यानी Animal Waste, Agricultural Waste और Kitchen Waste आदि को जमा करना पड़ता है।
Anaerobic Digester में डालना: उसके बाद इन सभी Waste को एक बड़े से Container या Tank में डाल दे। याद रहे इस बड़े से कंटेनर या टैंक को ही Anaerobic Digester कहते है।
बंद कर देना: अब उस Container ( Anaerobic Digester ) को अच्छे से बंद दिया जाता है जिससे उसमे कोई हवा ( Oxygen ) नहीं जा सके।
बैक्टीरिया का काम: इस बंद कंटेनर में आपने जो Waste डाला है उसमे कुछ खास तरह के बैक्टीरिया होते है जो बिना Oxygen के जिंदा रहते है। तो ये बैक्टीरिया उन Waste को खाते है और तोड़ते है।
गैस का निर्माण: जब बैक्टीरिया इन सभी Waste को तोड़ता है तो इस प्रक्रिया से मीथेन और कुछ अन्य गैसों का निर्माण होता है। और इन सब गैसों के Mixture को ही “ Biogas “ कहते है।
गैस को जमा करना: अब जब बायोगैस बन जाती है तो उसे पाइप के माध्यम से जमा कर लिया जाता है।
तो ऐसे होता है Biogas का निर्माण।
Biogas और Gobar Gas में क्या अंतर है ?
Biogas और Gobar Gas दोनो ही Organic Waste से बनते है। लेकिन, Biogas किसी भी प्रकार के Organic Waste से बन सकता है। जबकि Gobar Gas सिर्फ और सिर्फ गोबर से बनता है।
बायोगैस प्लांट का बिजनेस – लागत
वैसे तो लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आप इस बिजनेस को किस स्तर पर शुरू करना चाहते हो। लेकिन अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर करना चाहते हो तो आपको कम से कम 4 – 5 करोड रुपए की आवश्यकता होगी।
Bio Gas Plant Ka Business – कमाई
अगर कमाई की बात करें तो बायोगैस प्लांट बिजनेस से आप 20% प्रॉफिट मार्जिन की उम्मीद कर सकते है। बाकी यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितना प्रॉफिट मार्जिन रखते हो किस हिसाब का बिजनेस करते हो।
बायोगैस प्लांट का बिजनेस – Conclusion
यह बात तो बिल्कुल सच है कि अगर हमने रिन्यूएबल एनर्जी को नहीं अपनाया तो हमारा आने वाला भविष्य बहुत ही खतरनाक होने वाला है।
तो ऐसे में बायोगैस प्लांट या इससे मिलते जुलते रिन्यूएबल एनर्जी से संबंधित बिजनेस को शुरू करना पैसे कमाने के लिए भी अच्छा हो सकता है और माहौल के लिए भी।
बाकी इस लेख में हमने आपको बायोगैस प्लांट से संबंधित सभी जानकारी प्रदान कर दिया अच्छे से पड़े और समझे।
और हमारा एक Telegram और WhatsApp Group भी है उसे जल्दी से जल्दी ज्वाइन करें ऐसे ही और भी बिजनेस आईडियाज के बारे में जानने के लिए।