डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस: मशीन से लेकर फॉर्मूला ( कैसे बनेगा ) सब कुछ जाने

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस: कपड़े तो आप और हम हर कोई पहनते हैं और उन्हें कपड़ों को अच्छी से अच्छी सफाई देने के लिए डिटर्जेंट पाउडर का उपयोग होता है। और यह डिटर्जेंट पाउडर काफी सस्ता भी होता है जिस कारण से हर कोई से खरीद पाता है। 

इस कारण से इसकी डिमांड काफी बढ़ जाती है। क्योंकि यह कम कीमत में आता है और हर कोई इसका उपयोग करते हैं। 

बाकी अगर इसके बिजनेस की बात करें तो यह कम लागत में शुरू होने वाला बिजनेस है जो आगे चलकर काफी मुनाफा दे सकता है। 

तो चलिए ज्यादा बिना कुछ कहे इस लेख की शुरुआत करते हैं और इस बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Detergent Powder Banane Ka Business – जगह 

ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं है बस 200 से 500 Sq ft जगह में काम बन जाएगा।

Detergent Powder Making Business In Hindi – कच्चा माल | डिटर्जेंट पाउडर कच्चे माल सूची

  • एसिड स्लरी ( Acid Slurry )
  • सौदा ऐश ( Soda Ash )
  • SLES – Sodium Lauryl Ether Sulphate
  • TSP – TriSodium Phosphate 
  • STPP – Sodium TriPolyPhosphate 
  • Global Salt
  • CMC – Carboxy Methyl Cellulose 
  • तिनोपाल पाउडर ( Tinopal Powder )
  • कलर ग्रेनल्स ( Colour Granules )
  • खुश्बू 
  • प्रिंट किए हुए पाउच

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस – लाइसेंस 

  • Business Registration 
  • GST Number 
  • Trade License 
  • Trademark 
  • Current Account

Detergent Powder Banane Ka Business – मशीन 

  • Mixer Machine – कच्चे माल को मिलाने के लिए
  • Packing Machine – पैकिंग करने के लिए
  • Weighing Machine – वजन करने के लिए

Detergent Powder Making Business In Hindi – प्रक्रिया | डिटर्जेंट पाउडर बनाने का फार्मूला

  • सबसे पहले “ सोडा ऐश “ ले।
  • फिर उसके ऊपर “ एसिड स्लरी ” डालते है। और मिलते है।
  • फिर SLES को डाले। और मिला दे।
  • अब TSP मिला दे।
  • अब STTP को मिले।
  • उसके बाद CMC मिलाए।
  • अब Tinopal पाउडर डाले।
  • उसके बाद “ Global Salt “।
  • फिर कलर पिगमेंट और खुशबू को भी इसमें डाल दे।

अगर देखा जाए तो, डिटर्जेंट पाउडर को बनाने के लिए आपको कुछ केमिकल और अन्य चीजों की आवश्यकता होगी। 

केमिकल आदि का इंतजाम करने के बाद उन्हें एक दूसरे के साथ मिला दे, लेकिन हिसाब से। की कोन सा केमिकल पहले और कोन सा बाद में।

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस – लागत 

कितना पैसा लगेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने बिजनेस की शुरुआत किस स्तर पर करते हो। बड़े स्तर पर या छोटे स्तर पर। 

वैसे तो इस बिजनेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हो जिसमें आपको कोई ज्यादा लागत नहीं है कि आप अपने हाथों से डिटर्जेंट पाउडर बनाओगे। 

वहीं अगर आप बड़े स्तर पर इसे करना चाहते हो या थोड़े बड़े स्तर पर, तो इसके लिए आपको मशीन आदि खरीदने होंगे। जिससे खर्चा थोड़ा बढ़ जाएगा।

Detergent Powder Banane Ka Business – कमाई 

1 Kg डिटर्जेंट पाउडर बनाने की लागत लग भाग ₹100 आती है। तो अगर आप 1 Kg डिटर्जेंट पाउडर को ₹120 के हिसाब से बेचेंगे तो, 

प्रति किलो में ₹20 मुनाफा कमा पाएंगे। और अगर आप दिन के 100 Kg भी रोज बेचते हैं तो ₹2000 प्रतिदिन का मुनाफा।

इस हिसाब से महीने के ₹50000 से ₹60000 हो जाएंगे। जो शुरुआत के लिए अच्छी ही कमाई है। बाकी फिर जैसे-जैसे आपका व्यापार बढ़ेगा आपकी कमाई भी बढ़ेगी। 

Detergent Powder Making Business – Conclusion

जैसा कि हमने जाना, यह डिटर्जेंट पाउडर काफी ज्यादा उपयोग होने वाली चीज है और इसका उपयोग हर कोई करता है। क्योंकि कपड़े तो सभी के पास है आपके पास भी मेरे पास भी हर किसी के पास। 

इसके साथ साथ ये बिज़नस कम लागत में भी शुरू होता है और अच्छी कमाई देता करता है। 

इसके अलावा इस बिजनेस से संबंधित हमने सारी जानकारी आपको प्रदान कर दी है अच्छे से पड़े और समझे। 

बाकी हमारे Telegram और WhatsApp Group को ज्वाइन करें ऐसे और भी बिजनेस आईडियाज के लिए।

Disclaimer 

यह लेख ( डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिजनेस ) बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है। 

इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

धन्यवाद !!!

साथियों मुझे Content Writing ( Blogging ) में 3.5 साल का Experience है। और उससे भी जरूरी बात ये की, लिखना मेरी जिंदगी है। और मैं चाहता हु की आप भी मेरी इस जिंदगी का हिस्सा बनो। धन्यवाद !!!

Leave a Comment