Gud Banane Ka Business: इन फायदों के कारण, चीनी को छोड़ लोग कर रहे हैं गुड का उपयोग

Gud Banane Ka Business: वो जमाना गया जब लोग बिना एक बार भी सोचे चीनी पे चीनी खा लिया करते थे। क्योंकि आज के समय में लोग Health Conscious हो गए है।

और किसी भी मीठी चीज खाने से पहले 10 बार जरुर सोचते हैं। तो ऐसे में लोग चीनी के बजाए गुड का उपयोग काफी ज्यादा कर रहे हैं। 

क्योंकि गुड में आयरन होता है, यह सेहत के लिए भी अच्छी होता है और तो और इससे हड्डियां भी मजबूत होती है।

इन सब फायदे को देखते हुए लोग चाय में भी गुड का उपयोग करते हैं। और इसके साथ-साथ और भी कई चीजों में लोग जीने के बजाय गुड का ही उपयोग कर रहे हैं।

तो चलिए आज के इस लेख में इसी गुड को बनाने के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Jaggery Banane Ka Business – जगह 

इस बिजनेस के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती है बस 500 Sq ft।

गुड बनाने का बिजनेस – कच्चा माल

  • गनने का रस
  • खजूर का गुदा
  • नारियल का जूस

Gud Banane Ka Business – लाइसेंस 

  • Business Registration
  • GST Number
  • Trade License
  • FSSAI License
  • NOC
  • MSME

Jaggery Banane Ka Business – मशीन और जरूरी उपकरण

  • Crusher Machine ( क्रशर मशीन ) – गनने का रस ( जूस ) निकलने के लिए।
  • Juice Storage Tank
  • लोहे का बर्तन
  • लोहे का Scrapper
  • बड़ी कढ़ाई
  • Sealing Machine
  • Packing Machine 
  • मापक यंत्र
  • सांचा ( Mould )

Gud Banane Ka Business – मजदूर

2 से 3 मजदूर के साथ आप इस बिजनेस को काफी अच्छी तरह चला सकते हो। बाकी जैसे-जैसे आपका बिजनेस बड़े आप लोगों को भी बढ़ा सकते हो।

गुड बनाने की प्रक्रिया | Gud Making Business – Process

  • सबसे पहले क्रशर मशीन की मदद से गाने का रस निकाला जाता है।
  • अब रस को किसी बड़े बर्तन या टैंक में जमा कर दिया जाता है।
  • अब उसे गाने के रस को एक बड़ी सी कढ़ाई में डालकर पकाया जाता है। 

( जमीन मैं बड़ा सा गड्ढा करके उस पर कढ़ाई को रखा जाता है। जिसमें गाने के रस को पकाया जाता है। )

  • कढ़ाई में गन्ने के रस को पकाते समय “ Suklai ( सुकलाई ) “ नामी पौधे के तने या रस को डाला जाता है।

( जिससे उबलते समय कूड़ा या मेल रस से बाहर निकल जाता हैं )।

  • फिर एक निश्चित समय तक रस को उबाला जाता है, साथ में चलाया भी जाता है।
  • जब रस पक जाता है और संतुलित तापमान में आ जाता है। तो उसे मोल्ड में डाला जाता है।

Jaggery Banane Ka Business – लागत 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 50000 से 200000 रुपए की आवश्कता होगी।

Gud Banane Ka Business – कमाई 

अगर आप रोज के 40 Kg गुड का उत्पादन करते हो, और ₹30 का फायदा प्रति किलो में कमाते हो तो, आप रोजाना के ₹1000 से ₹1200 कमा सकते हो। 

जो की शुरुआत के लिए अच्छा ही है। फिर जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ता जाएगा आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी।

गुड बनाने का बिजनेस – Conclusion

Jaggery Making Business | Gud Banane Ka Business

जैसा कि हमने ऊपर जाना की गुड़ के काफी सारे फायदे होते हैं जिस वजह से लोग चीनी के बजाय इसका काफी उपयोग कर रहे हैं।

जिस वजह से इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ रही है। तो ऐसे में गुड का बिजनेस करना एक फायदे का सौदा हो सकता है। 

बाकी आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको यह बिजनेस शुरू करना है या नहीं।

अगर कोई Confusion हो रही है तो Telegram और WhatsApp Group को ज्वाइन करें। अगर कंफ्यूजन नहीं हो रही है तो भी ज्वाइन कर ले क्योंकि ऐसे और भी बिजनेस आइडिया आपका इंतजार कर रहे है।

Disclaimer

यह लेख ( Gud Banane Ka Business ) बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है।

इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

धन्यवाद !!

साथियों मुझे Content Writing ( Blogging ) में 3.5 साल का Experience है। और उससे भी जरूरी बात ये की, लिखना मेरी जिंदगी है। और मैं चाहता हु की आप भी मेरी इस जिंदगी का हिस्सा बनो। धन्यवाद !!!

Leave a Comment