Vermicompost Khad Ka Business: जानिए क्यों है ये केंचुए किसान के दोस्त, सच्चे दोस्त

Vermicompost Khad Ka Business: अगर खेती की बात करें तो इससे जुड़ा हर एक बिजनेस अपने आप में ही एक बिजनेस है। चाहे वह स्ट्रॉबेरी की खेती का बिजनेस हो या आलू, प्याज की खेती का बिजनेस। 

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस चीज की खेती करते हो, क्योंकि खेती करने के लिए आपको सबसे ज्यादा अगर किसी चीज की जरूरत पड़ेगी तो वह है खाद।

और अगर इसी खाद की बात की जाए, तो जो केमिकल खाद का उपयोग होता है उससे जमीन काफी  बंजर हो जाती है और फिरखेती के लायक भी नहीं बचती है। जो हमारे लिए बिल्कुल भी सही नहीं है।

लेकिन अब जैसे-जैसे समय बदल रहा है, लोगों के खेती करने का तरीका भी बदल रहा है। पहले जहां लोग काफी ज्यादा केमिकल खाद का उपयोग करते थे, वहीं अब लोग जैविक या ऑर्गेनिक खाद पर ध्यान दे रहे हैं। जो हमारे लिए काफी अच्छा है।

इसी जैविक खाद में एक खाद ऐसा है जिसको लोग काफी अच्छा मानते है। साथ ही इस खाद के उपयोग से फसल और अच्छी उगती है।

जी हां इस खाद का नाम है “ बर्मी कम्पोस्ट “। यह कैसा खाद होता है जो केंचूए के जरिए हासिल होता है। 

खेती में इस खाद का काफी ज्यादा महत्व है। साथी इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है। तो ऐसे में बिना देर किए, चलिए इस रोचक बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

वर्मी कंपोस्ट क्या है | Vermicompost Kya hai

Earthworms Making Vermycompost

Vermicompost

यह एक प्रकार की जैविक ( Organic ) खाद है, जो खास तौर पर केंचुए की मदद से बनाई जाती है। जिसमें होता यह है कि केंचुए, सब्जी और फल के छिलके, पत्ते, बचे हुए खाने आदि को खाते हैं। और फिर जो वेस्ट निकलते हैं उसे ही वर्मी कंपोस्ट खाद कहते हैं।

वर्मी कंपोस्ट की खास बात यह है कि इसमें बहुत सारे तत्व होते हैं जो पौधों के विकास के लिए काफी जरूरी होते हैं।

साथ ही वर्मी कंपोस्ट Sustainable Farming के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है क्यों के यह केमिकल खाद का एक कुदरती ( Natural ) और Eco – Friendly विकल्प है।

Sustainable Farming – इसका मतलब होता है “ खेती करने के लिए ऐसे तरीके अपनाना, जो हमारे माहौल को नुकसान ना पहुंचाएं ”।

इसमें शामिल है मिट्टी की फर्टिलिटी को बनाए रखना, पानी का समझदारी से उपयोग करना, केमिकल खाद और पेस्टिसाइड्स का कम से कम उपयोग करना या बिल्कुल भी नहीं करना।

बर्मी कंपोस्ट खाद का बिजनेस – जगह

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से काम तो 250 से 300 Sq ft जगह की आवश्यकता होगी। बाकी जितना ज्यादा चाहे आप कर सकते हैं लेकिन कम से कम इतनी जगह लगेगी।

केंचुआ खाद का बिजनेस – Climate

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए तापमान 15 से 25 °C होना चाहिए और उस जगह में नवी भी होनी चाहिए। बाकी आपको इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि आपने जो जगह चुना है वहां छाव का इंतजाम हो। 

Vermi Compost Khad Ka Business – केचूए की प्रजाति

  • Red Wigglers ( आइसेनिया फेटिडा )
  • Red EarthWorms 

बर्मी कंपोस्ट खाद का बिजनेस – कच्चा माल

  • Organic Waste – जैविक कचरा ( सब्जी और फल के छिलके, पत्ते, बचा हुआ खाना आदि )
  • EarthWorms ( केंचुए)
  • Vermicompost Bed ( खरीद कर या बना कर )
Vermi Compost Beds

खरीदा हुआ बेड
Handmade Vermicompost Bed

बनाया हुआ बेड
  • बेड को ढकने के लिए कपड़ा या बोरा

केंचुआ खाद का बिजनेस – लाइसेंस

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें ना कोई केमिकल का उपयोग होता है और ना ही किसी बड़ी मशीन का उपयोग होता है। क्योंकि यह बिजनेस पूरी तरह से जैविक ( Organic ) है। 

जिससे आपको किसी भी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है।

लेकिन अगर आप अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं तो आगे चलकर यह आपके लिए ही अच्छा होगा।

Vermicompost Khad Ka Business – मशीन

इस बिजनेस के लिए आपको कोई भी मशीन की आवश्यकता नहीं होती है।

बस बेड की जरूरत होती है जिसे आप खरीद या बना सकते हैं।

केंचुआ खाद बनाने के बिजनेस में सरकार भी करेगी मदद

जी हा ! सरकार भी केमिकल खाद को छोड़ ऑर्गेनिक खाद को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए सरकार किसानों को इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सब्सिडी भी दे रही है।

जिसके अनुसार आपको अपना बिजनेस शुरू करना है और उसमें जो भी खर्च आएगा उसमें 40% सरकार देगी बाकी आपको देना होगा।

केंचुआ खाद बनाने की विधि | Vermicompost  Khad Kaise Banta Hai

इस प्रक्रिया को समझने से पहले इन चीजों को ध्यान में रखें।

जगह कैसा होना चाहिए: 

छायादार जगह, जहां पानी न भरे, ऊंचाई पर हो

बेड का साइज ये होना चाहिए:

( Length ) लंबाई – 10 – 12 फीट

( Breadth ) चौड़ाई – 3 फीट

( Height ) गहराई – 1.5 – 2 फीट

  • सबसे पहले जगह का चयन करें।
  • फिर वहां बैठके आकार के हिसाब से गड्ढा करें।
  • अब उसे गड्ढे को जैविक कचरा, सदा गोबर, घास फूस, पानी आदि से भर दे।
  • अब इसमें केंचुआ डाल दे।
  • पानी दे औरनमी बनाए रखें।
  • फिर आखिर में इस बेड को किसी कपड़े या बोरे से ढक दे।
  • बस फिर यहां से केंचुए बर्मी कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया में लग जाते हैं।

बर्मी कंपोस्ट खाद का बिजनेस – लागत

इस बिजनेस को शुरू करने की लागत काफी कम होती है और उससे भी बड़ी बात ये है की, सरकार भी आपकी सहायता करेगी। 

आपका जितना भी खर्चा आएगा उसमें से 40% सरकार देगी और बाकी आपको देना पड़ेगा। 

मान लीजिए कि अगर आप बड़े स्तर पर भी इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, तो उसे पर भी सरकार आपको 40% तक की सब्सिडी देगी यानी मदद करेगी। 

केंचुआ खाद का बिजनेस – कमाई

सीधे-सीधे तो नहीं कहा जा सकता कि आप इस बिजनेस से कितना पैसा कमाओगे क्योंकि, पहली बात तो यह है कि आप किस स्तर पर बिजनेस करते हो। बड़े स्तर पर या छोटे स्तर पर।

और दूसरी बात यह है कि इस बिजनेस में जो फायदा होता है वह आपके बनाए गए बेड के ऊपर निर्भर करता है जितने ज्यादा आप बेड बनाओगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी और जितने कम उतनी कम कमाई।

Vermicompost Khad Ka Business – Conclusion

A Vermicompost Bed In A Field | Vermicompost Khad Ka Business

जैसा कि हमने जाना की जैविक खाद का खेती में कितना ज्यादा उपयोग होता है, इसके कई कारण होते हैं अच्छी फसल, सस्टेनेबल फार्मिंग आदि। 

और इसी जैविक खाद की डिमांड को पूरा करने के लिए “ केचुआ खाद का बिजनेस “ एक अहम भूमिका निभाता है। साथ ही सरकार की मदद भी हाजिर है।

तो ऐसे में इस बिजनेस को शुरू करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता हैं। बाकी फैसला तो आपको ही लेना है।

अगर बात रही जानकारी की तो इस लेख में हमने आपको इस बिजनेस से संबंधित सारी जानकारी प्रदान कर दी है। तेज जानकारी को अच्छे से पड़े और समझे।

और एक बात, अगर आपने अभी तक हमारे Telegram और WhatsApp Group को ज्वाइन नहीं किया है। तो पता नहीं आप क्या कर रहे हो ? जल्दी करो ( Free है कोई पैसे नही लगेंगे )।

बर्मी कंपोस्ट खाद का बिजनेस –  FAQ

Q. केंचुआ खाद को तैयार होने में कितना समय लगता है ?

Ans:- लग भाग 2 से 3 महीने

Q. केंचुआ कहाँ मिलता है ?

Ans:- आप ऑनलाइन गूगल पर सर्च कर सकते है या फिर कृषि विज्ञान केंद्र ( Agricultural Science Center ) में जाकर संपर्क कर सकते है।

Disclaimer 

यह लेख ( Vermicompost Khad Ka Business ) बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है। 

इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

धन्यवाद !!!

साथियों मुझे Content Writing ( Blogging ) में 3.5 साल का Experience है। और उससे भी जरूरी बात ये की, लिखना मेरी जिंदगी है। और मैं चाहता हु की आप भी मेरी इस जिंदगी का हिस्सा बनो। धन्यवाद !!!

Leave a Comment