3D Statue Banane Ka Business: नहीं जानते होंगे आप कि इतना ज्यादा होता है इसका उपयोग

3D Statue Banane Ka Business: स्टेचू तो पहले भी बनती थी और आज भी बनती है, लेकिन अब तरीका बदल गया है। आज के समय में, लोग 3D प्रिंटर की मदद से अपने पसंद की स्टेचू बनवा रहे हैं। जल्दी भी और आसानी से भी।

अगर 3D प्रिंटिंग की बात करें तो ये एक ऐसी Technology है, जो आपके कंप्यूटर पर बनाए हुए डिजाइन को स्टैचू या मूर्ति में बदल देती है।

वही अगर स्टैचू की बात करें तो आप जो चाहे वह स्टेचू बना सकते हो। अपने परिवार के सदस्य का, कार्टून का, फिल्म स्टार का आदि। मतलब किसी भी चीज का।

बाकी 3D स्टेचू के अगर डिमांड की बात करें तो ये कुछ कारण है जैकी वजह से इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ती है, और बढ़ भी रही है। 

  • Personalized Product की बढ़ती डिमांड

आज कल लोग अपने मन मुताबिक बनाए हुए प्रोडक्ट को पसंद करते हैं। 3D प्रिंटिंग की मदद से लोग अपने मन मुताबिक 3D स्टेचू बना सकते हैं। ये स्टेचू उनका भी हो सकता है उनके किसी 

परिवार के सदस्य, पालतू जानवर, Celebrity आदि का भी हो सकता है। यानी लोग इसकी मदद से जैसा चाहे वैसा स्टेचू बना सकते हैं। ( 3D, ये बात याद रहे )

  • कला और सजावट में

Artist और डिजाइनर लोग भी 3D प्रिंटिंग का उपयोग करके अपने रचनात्मक विचार को 3D Statue की शकल देते है। और ऐसी शकल देते हैं कि वह की लाइन लग जाती है उन्हें देखने के लिए। 

  • कंपनियों में
People Watching A 3D Model Made By Company | 3D Statue Banane Ka Business

बहुत सारी कंपनी अपने ब्रैंड को प्रमोट करने के लिए, इसके अलावा अपने ऑफिस को और अच्छे से सजाने के लिए भी 3D स्टेचू का उपयोग करती है। 

  • पढ़ाई लिखाई में

स्कूल, कॉलेज और म्यूजियम आदि जैसी जगहों में भी 3D Statue का उपयोग होता है। जिसकी मदद से बच्चों को और भी अच्छी तरह से चीज़ें समझे जाती है।

इसके अलावा और भी कई कारण होते हैं जैसे यह काफी सस्ता होता है ( पहले के मुकाबले ), ये एक अलग ही चीज है जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है आदि। 

तो यह थे कुछ कारण जिनकी वजह से 3D स्टेचू का बिजनेस एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

3D Statue Making Business – Location

ऐसी जगह होनी चाहिए जहां लोग आसानी से आ सके रास्ते अच्छी होनी चाहिए बिजली पानी से सप्लाई भी अच्छी होनी चाहिए। ऐसी जगह थोड़ी जहां लोगों की हलचल हो लोग आपकी दुकान को देख सके।

जवाब वचन करने के बाद अब दुकान का इंतजाम करें दुकान आपकी खुद की भी हो सकती है और किराए पर भी हो सकती है।

अगर खुद की है तो बहुत बढ़िया अगर नहीं है तो किराए पर ले ले मकान मालिक से बात करके और याद से एग्रीमेंट जरूर बनाएं की आपको कितने समय तक दुकान चाहिए क्या पैसा देंगे कितने साल तक रहेंगे। 

जिस मकान मालिक आपके बीच में ही ना निकाल दे।

3D Statue Banane Ka Business –  License

  • Business Registration
  • GST Number
  • सेल्स टैक्स डॉक्यूमेंट

3D स्टैचू बनाने का बिजनेस – जरूरी साधन

  • स्टैचू मेकिंग मशीन
  • लैपटॉप या डेस्कटॉप – ताकि उसमें आप कस्टमर की इच्छा के मुताबिक स्टैचू के डिजाइन प्रस्तुत कर सकें।
  • प्रिंटर
  • 2 से 4 चेयर या कुर्सी
  • दूसरे स्टेशनरी के आइटम

3D Statue Making Business In Hindi – Employee

शुरुआत आप अकेले ही करे, फिर जैसे-जैसे आपका बिजनेस बड़ा हो जाए उसे हिसाब से कर्मचारियों को रखें।

3D Statue Banane Ka Business – लागत

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपका कितना पैसा लगेगा यह इस बात का निर्भर करता है कि आप किसी स्तर पर बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं उसको टेस्ट पर या बड़े स्तर पर।

अगर आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस को एक ही मशीन के साथ शुरू करते हो तो आपको कम से कम ₹300000 की आवश्यकता होगी। 

वहीं अगर आप दो से ज्यादा मशीन के साथ एजुकेशन को शुरू करते हो तो आपकी लागत 10 लख रुपए के आसपास आएगी।

बाकी अगर आपकी खुद की दुकान है तो खर्चा थोड़ा काम आएगा वही अगर आपकिराए पर दुकान लेते हो तो थोड़ा खर्चा बढ़ जाएगा।

हमारी तरफ से यह एडवाइस है कि आप इस बिजनेस को एक मशीन के साथ शुरू करें फिर जैसे-जैसे आपका बिजनेस बड़ा हो जाए आप कर्मचारी और मशीनों की संख्या भी बढ़ा सकते हैं।

3D स्टैचू बनाने का बिजनेस – कमाई

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने खरीदार से कितने पैसे चार्ज करते हो। उदारण के लिए हो सकता है कि आप किसी से ₹1000 रुपए चार्ज करते हो तो किसी से ₹1500।

और अगर महीने में आपके पास 40 से 50 कस्टमर आते हैं तो आप महीने के। ₹40000 से ₹75000 कमा सकते हैं।

वहीं अगर कस्टमर भी ज्यादा आते हैं तो ऐसे भी ज्यादा चार्ज कर सकते हो। 

3D Statue Banane Ka Business – Conclusion 

Inside A 3D Statue Making Store |
3D Statue Making Business

इस लेख में हमने काफी सारे कारण को जाना जिनकी वजह से थोड़ी स्टेचू का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही साथ यह बिजनेस काफी दिलचस्प है जो काफी लोगों को अपनी और आकर्षित करता है। 

तो ऐसे में ऑफिस बिजनेस को शुरू कर सकते हो और अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।

बाकी इस बिजनेस से संबंधित सारी जरूरी जानकारी आपको प्रदान कर दी गई है अच्छे से पढ़े और समझे। साथी हमारे Telegram और WhatsApp Group को भी ज्वाइन कर ले।

Disclaimer

यह लेख ( 3D Statue Banane Ka Business ) बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है। 

इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

धन्यवाद !!!

साथियों मुझे Content Writing ( Blogging ) में 3.5 साल का Experience है। और उससे भी जरूरी बात ये की, लिखना मेरी जिंदगी है। और मैं चाहता हु की आप भी मेरी इस जिंदगी का हिस्सा बनो। धन्यवाद !!!

Leave a Comment