दाल मिल का बिजनेस: इस कारण से दाल बनती है लोगों की सस्ती और अच्छी पसंद

दाल मिल का बिजनेस: अगर दाल की बात की जाए तो, यह सेहत के लिए अच्छा होने के साथ-साथ सस्ता भी होता है। जिस कारण से “ दाल “ ज्यादा तर लोगों की सस्ती और अच्छी पसंद भी होती है। 

इसके अलावा, दाल प्रोटीन से भरपूर भी होती है। और यह एक प्रमुख कारण है कि लोग अपने रोज के खाने में दाल का उपयोग जरूर करते है। और ज्यादा से ज्यादा करते हैं। 

दाल का उपयोग तरह-तरह के खाने के सामान ( Dishes ) मैं होता है जैसे दाल तड़का, दाल मखनी, सांभर आदि और न जाने कितने तरह-तरह के खाने से बनते हैं। 

इसके साथ-साथ दाल का उपयोग कई तरह के स्नैक्स बनाने में भी होता है जैसे दाल के पकोड़े, दाल की कचोरी आदि।

यानी अगर देखा जाए तो हमारे देश भारत में दाल का उपयोग हद से ज्यादा होता है। तो ऐसे में दाल मिल का बिजनेस शुरू करना एक फायदे का सौदा हो सकता है। 

तो चलिए इस लेख की शुरुआत करते हैं और दाल मिल के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Dal Mill Kya Hai | दाल मिल क्या है

A Dal Mill | Dal mill ka Business
Dal Mill

दाल मिल एक जगह होती है, जैसे कोई फैक्ट्री या Workshop। जहां पर कच्चे दाल जैसे मसूर, मूंग, चना आदि को साफ किया जाता है। छिलका निकाला जाता है और टुकड़ों में काट कर तैयार किया जाता है। 

और यह सब मशीनों के जरिया होता है। यानी आसान शब्दों में कहे तो दाल मिल ऐसी जगह है जहा दालो को खाने लायक बनाया जाता है।

दाल मिल का बिजनेस – कच्चा माल

कोई ज्यादा कच्चा माल की आवश्यकता नहीं होती है। बस जिस डाल का व्यापार करना चाहते हैं उस दाल की फसल।

Dal Mill Business – लाइसेंस

  • Business Registration
  • GST Number
  • FSSAI License
  • MSME Aadhar Udyog Registration

Dal Mill Ka Business – मशीन कहा से खरीदे

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जो मशीन लगेगी उसे आप इंडियामार्ट ( Indiamart ) नाम वेबसाइट से खरीद सकते हो।

दाल मिल का बिजनेस – मशीन 

दाल का मिल बैठाने के लिए एक विशेष तरह की मशीनरी की आवश्यकता होती है. इस मशीनरी की सहायता से तुअर दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, उरद दाल, चने की दाल आदि निकाल सकते हैं।

इस मशीन को बैठाने के लिए आपको 25/30 Sq ft स्थान की आवश्यकता होगी।

Dal Mill Ka Business – मशीन की कीमत

मशीन की जो कीमत होती है वह एचपी के अनुसार बदलती रहती है। जितनी कम एचपी उतनी कम कीमत और जितनी ज्यादा एसपी इतनी ज्यादा कीमत।

3 एचपी की मशीन की कीमत ₹70000 होती है। वही 6 एचपी की मशीन की कीमत लग भाग 2 लाख रुपए होती है।

दाल मिल का बिजनेस – लागत

दाल मिल का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कच्चा माल, जगह और मशीन की आवश्यकता होगी। जिनमें से कच्चा माल और जमीन का तो इंतजाम हो जाएगा। लेकिन सबसे ज्यादा आपकी लागत इस बात पर निर्भर करेगी कि आप मशीन कितनी कीमत की लेते हो।

क्योंकि जैसा हमने ऊपर जाना है की मशीन की भी अलग-अलग वैरायटी होती है। किसी में 3 एचपी किसी में 6 एचपी। जितनी ज्यादा एचपी, उतनी ज्यादा तेजी से मशीन काम करेगा।

फिर भी एक अंदाजे के हिसाब से दाल मिल का बिजनेस को 3.5 से 4 लाख रुपए में शुरू कर सकते हो।

Dal Mill Ka Business – कमाई

अगर कोई इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करता हैं और 3 एचपी की मशीन से शुरुआत करता है, तो प्रति घंटे 100 Kg दाल का उत्पादन कर सकता है।

और प्रति किलो पर आपको ₹2 का लाभ आएगा।

मान लीजिए कि आप अपनी मशीन को 8 घंटे के लिए चलाते हो तो 8 घंटे में आप 800 Kg दाल का उत्पादन कर सकेंगे।

और 800 किलो दाल मतलब ₹1600 का मुनाफा। ( एक दिन का )

वहीं अगर आप थोड़ी सी बड़ी शुरुआत करके 6 एचपी की मशीन लगाते है तो प्रति घंटे 300 Kg दाल उत्पादन कर सकते हो।

और अगर यह मशीन 8 घंटे चलेगी तो 2400 Kg दाल का उत्पादन होगा जिससे ₹4800 प्रतिदिन का लाभ होगा।

दाल मिल का बिजनेस – Conclusion 

Inside Of A Dal Mill | Dal Mill Business
Dal Mill Business

दाल सस्ता है इसके उपयोग बहुत है कई तरह के खाने की चीजों में इसका इस्तेमाल होता है। इन सब कारण से इसके डिमांड काफी ज्यादा है। तो इस बिजनेस को शुरू करके आप इस डिमांड को पूरा कर सकते हो।

बाकी इस लेख में आपको दाल मिल के बिजनेस से संबंधित सारी जानकारी प्रदान कर दी गई अच्छे से पड़े और समझे। 

अगर ऐसे ही और भी Business Ideas जानने हैं तो इस Telegram और WhatsApp Group को ज्वाइन करे।

Disclaimer

यह लेख ( दाल मिल का बिजनेस बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है। 

इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

धन्यवाद !!!

साथियों मुझे Content Writing ( Blogging ) में 3.5 साल का Experience है। और उससे भी जरूरी बात ये की, लिखना मेरी जिंदगी है। और मैं चाहता हु की आप भी मेरी इस जिंदगी का हिस्सा बनो। धन्यवाद !!!

Leave a Comment