Wall Putty Banane Ka Business: हमारे देश भारत में इतनी ज्यादा आबादी होने के कारण घर की मांग भी काफी ज्यादा होती है। जिस वजह से रोज ना जाने कितने सारे घर बनते हैं जिससे वॉल पुट्टी की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
इसके अलावा “ प्रधानमंत्री आवास योजना ( जिसके अनुसार लोगों के लिए पक्के घर बनवाना ) “ भी इसकी डिमांड को काफी ज्यादा बढ़ाता है। क्योंकि जितने ज्यादा घर होंगे उतनी ज्यादा वॉल पुट्टी की डिमांड होगी।
वॉल पुट्टी का उपयोग करना सुरक्षित होता है यह देखने में भी खूबसूरत होता है और लंबे समय तक भी चलता है। जिस वजह से इसका उपयोग बंगलू, Multi Storied बिल्डिंग, ब्रिज, डैम, सरकारी बिल्डिंग, कॉरपोरेट बिल्डिंग, स्कूल आदि में होता है।
यानी इसका उपयोग काफी ज्यादा होता है तो चलिए आज के इस लेख में हम वॉल पुट्टी बनाने के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते है।
Wall Putty Kya Hai | वॉल पुट्टी क्या है
वॉल पुट्टी एक पेस्ट होता है जिसे सीमेंट और अन्य केमिकल की मदद से बनाया जाता है।
जैसा कि हमने जाना वॉल पुट्टी में सीमेंट भी शामिल होता है तो इस कारण से इसे सीमेंट पेंट भी कहते हैं।
Wall Putty Banane Ka Business – जगह
वॉल पुट्टी बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 800 से 1000 Sq ft जगह की आवश्यकता होगी।
बाकी इस बिजनेस के लिए Location कहीं भी हो, चलेगा। लेकिन जरूरी चीज़ें जैसे पानी, बिजली और ट्रांसपोर्टेशन आदि की सुविधा जरूर हो।
Wall Putty Banane Ka Business – कच्चा माल
- सिलिका एग्रीगेट ( Silica Aggregate )
- पिगमेंट जिंक सल्फेट ( Pigment Zinc Sulphate )
- कैल्शियम कार्बोनेट ( Calcium Carbonate )
- सफेद सीमेंट ( White Cement )
- हाइड्रेटेड लाइम ( Hydrated Lime )
- वॉटरप्रूफ मैटेरियल ( Waterproof Material )
- पैकेजिंग मैटेरियल ( Packaging Material )
वॉल पुट्टी बनाने का बिजनेस – लाइसेंस
- Business Registration
- GST Number
- Trade License
- MSME Registration
- Trademark
Wall Putty Manufacturing Business In Hindi – मजदूर
काफी ज्यादा तो नहीं लेकिन 5 से 10 मजदूर लगेंगे।
Wall Putty Banane Ka Business – मशीन
- Mild Street Ball Mill
- Counter
- Scale Balance
- Fire Extinguisher
- Dry Powder Mixer
- Reduction Gear
- Age Runner
- Platform Time
- Weighing Machine ( भार नापने की मशीन )
- Testing Laboratory Equipment & Chemical Table
- अन्य हाथ के उपकरण
वॉल पुट्टी बनाने का बिजनेस – मार्केटिंग
मार्केटिंग करने के लिए आप Visiting Card, Advertise, Social Media आदि जैसे विकल्प का उपयोग कर सकते है।
आपके पास जितने पैसे वाले कस्टमर होंगे आपकी बिक्री और कमाई भी इतनी ज्यादा होगी।
Wall Putty Banane Ka Business – लागत
एक अंदाजे के हिसाब से, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 7 से 12 लाख रुपए की आवश्यकता होगी। जो कच्चा माल, मशीन, जमीन, बिजली, पानी आदि जैसी चीजों पर निर्भर करता है।
Wall Putty Banane Ka Business – कमाई
अगर आप अच्छे से मार्केटिंग करते हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा माल बेच पाएंगे, जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा। फिर भी अगर आप अच्छे प्रॉफिट मार्जिन के साथ माल बेचते हैं तो आप महीने के दो से तीन लाख रुपए कमा सकते है।
बाकी देखिए यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितना प्रॉफिट मार्जिन रखकर माल बेचते हैं और आपका बिजनेस किस स्तर पर फैला हुआ है बड़े स्तर पर या छोटे स्तर पर।
Wall Putty Banane Ka Business – Conclusion
जैसा की आज के इस लेख मैं हमने जाना की वॉल पुट्टी का उपयोग लगभग सभी प्रकार के बिल्डिंग आदि घरों में होता है। सांची इस दुनिया में भी काफी ज्यादा होती है। तो ऐसे में इसका बिजनेस शुरू करना पड़ेगा सदा हो सकता है।
बाकी इस लेख से संबंधित हमने आपको सभी जानकारी प्रदान कर दिए अच्छे से पड़े और समझे।
इसके साथ-साथ हमारे Telegram और WhatsApp Group को भी ज्वाइन करें ऐसे और यह बिजनेस आइडिया के बारे में जानने के लिए।