बॉल पेन बनाने का बिजनेस: जब भी लिखने और पढ़ने की बात आती है, हमारे मन में सबसे पहले बॉल पेन का ही ख्याल आता है।
ऐसा क्यों ?
छोटी उम्र से लेकर ऑफिस तक, स्कूल का होमवर्क हो या ऑफिस की मीटिंग, हर जगह बॉल पेन ( या कोई अन्य पेन ) का उपयोग होता है।
और Pencil ?
हा हा ! पेंसिल का उपयोग भी काफी चीजों में होता है। लेकिन उसका इस्तेमाल अब बचपन और Sketching, Drawing आदि तक ही सीमित रह गया है।
जैसे-जैसे लोग बड़े होते हैं, लोग पेन का उपयोग करना ज्यादा सही समझते हैं। क्योंकि पेन से लिखा हुआ कुछ ज्यादा ही Official और साफ होता है। इसके अलावा भी और भी कई कारण है जिस वजह से लोग पेन को ज्यादा महत्व देते हैं पेंसिल के मुकाबले।
यानी देखा जाए तो पेन का उपयोग काफी जगह होता है और काफी ज्यादा होता है तो ऐसे में बॉल पेन बनाने का बिजनेस शुरू करना, एक अच्छा फैसला हो सकता है।
तो चलिए इस लेख की शुरुआत करते हैं और इस बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते है।
Ball Pen Banane Ka Business – कच्छा माल
- बैरल ( Barrel ) – वह हिस्सा जिसमें सियहि भरी जाती है।
- एडाप्टर ( Adapter ) – बैरल और टिप के बीच का हिस्सा।
- टिप ( Tip ) – वह हिस्सा जहां से स्याही बाहर आती है। यानी लिखाई होती है।
- ढक्कन ( Cap ) – कलम को ढाकने के लिए।
- सियाहो ( Ink ) – जिसका उपयोग लिखाई के लिए होता है।
यहा एक फोटो दिया गया है जिसकी मदद से आप इन चीजों को और अच्छे से समझ सकते है:
बॉल पेन बनाने का बिजनेस – लाइसेंस
- Business Registration
- GST Number
- Trade License
Ball Pen Banane Ka Business – मशीन
- Pinching Machine ( पिचिंग मशीन ) – इससे बैरल और एडाप्टर को सेट किया जाता है।
- Ink Filling Machine ( इंक फिलिंग मशीन ) – बैरल में सियाही या इंक भरने के लिए।
- Tip Fixing Machine ( टिप फिक्सिंग मशीन ) – एडाप्टर में टिप लगाने के लिए।
- Centrifuging Machine ( सेंट्रीफ्यूगिंग मशीन ) – पैन में सियाहि भरते समय जो हवा रह जाती है उसे निकलने के लिए।
Ball Pen Making Business In Hindi – प्रक्रिया
- सबसे पहले पंचिंग मशीन की मदद से बैरल में एडेप्टर को लगाया जाता है।
- उसके बाद इंक या सियहि भरा जाता है।
- फिर टिप फिक्सिंग मशीन की मदद से एडेप्टर के नीचे टिप लगाया जाता है।
- अब Pen को Centrifuging मशीन में डाल दिया जाता है। जिससे ये मशीन पेन में मौजूद हवा को निकाल देती है।
- इन सब चीजों को करने के बाद पेन इस्तेमाल के लायक हो जाता है।
बॉल पेन बनाने का बिजनेस – लागत
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कोई ज्यादा लागत की आवश्यकता नहीं होगी आप ₹30000 से ₹50000 में भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं जिसमें से ₹25000 से ₹30000 मशीन का खर्चा बाकी कच्चा माल और अन्य चीजें।
Ball Pen Making Business In Hindi – Conclusion
माना के दुनिया डिजिटल होती जा रही है, कोरोना महाकाल के बाद से तो और भी ज्यादा तेजी से होती जा रही है। लेकिन फिर भी लिखने का काम कभी खत्म नहीं होगा।
लोग पहले भी लिखते थे, आज भी लिखते हैं, और भविष्य में भी लिखेंगे। तो ऐसे में आप इस चीज का फायदा उठा कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
और इस बिजनेस से संबंधित सारी जानकारी आपको प्रदान कर दी गई है अच्छे से पड़े और समझे।
बाकी अगर हमारे Telegram और WhatsApp Group को ज्वाइन नहीं किया है तो जल्दी करें।
Disclaimer
यह लेख ( बॉल पेन बनाने का बिजनेस ) बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है।
इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।
धन्यवाद !!!