बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस: डिमांड तो है ही, लेकिन उसे डिमांड को और बढ़ाया इस योजना ने

बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस: ना जाने रोज हमारे देश में कितनी ज्यादा Construction होती है। कभी होटल, स्कूल, अस्पताल, रोड, ब्रिज, Flyover, तो कभी ऑफिस बिल्डिंग या अपार्टमेंट आदि। 

इन चीजों का कंस्ट्रक्शन पहले भी होता था आज भी हो रहा है और भविष्य में भी होगा। क्योंकि यह हम लोगों की जरूरत है, जिसे पूरा करना जरूरी है। इस कारण से इस बिजनेस की डिमांड काफी ज्यादा है।

एक और चीज है जो इसके डिमांड को और ज्यादा बड़ा किया जिसको मैंने आवास योजना।

जी हां दोस्तों आवास योजना, इस योजना के अनुसार सरकार द्वारा लाखों लोगों के लिए पक्के घर बनाए गए हैं। जिससे इस बिजनेस ( Building Material Business ) की डिमांड और ज्यादा बढ़ गई।

बाकी यह बिजनेस भविष्य में और ज्यादा बढ़ेगा क्योंकि लोग बढ़ते जा रहे हैं लेकिन जमीन नहीं बढ़ रही है। तो ऐसे में यह घर बार या बिल्डिंग से संबंधित बिजनेस हमेशा पैसा बनाएंगे।

तो चलिए इसलिए की शुरुआत करते हैं और इस बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

Building Material Business Kya Hai 

Building Construction

किसी बिल्डिंग, घर, होटल, स्कूल, अस्पताल, रोड, ब्रिज, Flyover, ऑफिस बिल्डिंग या अपार्टमेंट आदि के कंस्ट्रक्शन ( Construction ) में जिन चीजों की जरूरत होती है उसे बेचना।

Building Material Ka Business – जगह 

जगह बड़ी होनी चाहिए। ऐसी जगह जहां बड़े-बड़े ट्रैक्टर और ट्रक आदि घुस सके। क्योंकि जो भी कच्चा माल होगा उसे इन्हीं की मदद से लेकर जाना होगा।

Building Material Business In Hindi – कच्चा माल

Building Construction Raw Materials
  • बालू 
  • गिट्टी
  • ईंट
  • लोहा
  • सीढ़ी 
  • बांस
  • सीमेंट
  • बल्ली
  • अन्य मशीन

बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस – लाइसेंस 

  • Business Registration 
  • GST Number 
  • Trade License 
  • MSME Aadhar Udyog Registration 

ट्रांसपोर्ट का की इंतजाम

कंपनी से कच्चा माल मंगवाने और कस्टमर तक पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट की जरूरत पड़ेगी। जिससे आपको ट्रैक्टर, ट्रक आदि को किराए पर लेना होगा। 

इसके लिए आप उन लोगों से संपर्क करें जो ट्रांसपोर्ट बिजनेस करते हैं।

Building Material Ka Business – लागत 

वैसे तो इस बिजनेस से शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे लगते होंगे। फिर भी एक अंदाज के साथ-साथ आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो आपको 10 से 15 लख रुपए निवेश करने होंगे। 

वहीं अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो आपके 40 से 50 लख रुपए लग जाएंगे।

Building Material Business In Hindi – कमाई 

इस बिजनेस की अगर कमाई की बात करें तो जी हां इस बिजनेस में अच्छी कमाई है। शुरुआत के समय में आप इस बिजनेस से कुछ लख रुपए कमाएंगे। 

फिर जैसे-जैसे आपका बिजनेस बड़ा होगा तो आप करोड़ भी कमा पाएंगे। तो इस चीज से तो आप समझ ही सकते हो कि इस बिजनेस में कितना फायदा है। 

Building Material Business – Conclusion 

Building Material Business
Building Material Ka Business

जैसा कि हमने जाना घर से लेकर ऑफिस बिल्डिंग तक सभी चीजों को बनाने के लिए बिल्डिंग मटेरियल का उपयोग होता है। 

इसके साथ-साथ आवास योजना है जैसी योजनाएं भी इस बिजनेस के डिमांड को बढ़ाने में काफी बड़ा योगदान कर करती है। 

साथ यह भी जाना है कि यह एक एवरग्रीन ( Evergreen ) बिजनेस है, यानी हमेशा चलने वाला बिजनेस है क्योंकि जैसे-जैसे लोग बढ़ेंगे उन्हें रहने के लिए जगह भी चाहिए होगी। 

से संबंधित सभी जरूरी जानकारी हमें आपको प्रदान कर दिए अच्छे से पड़े और समझे। 

उसके बाद हमारे Telegram और WhatsApp Group को भी ज्वाइन कर ले।

Disclaimer

यह लेख ( बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए लिखा गया है। हम आपको कोई बिजनेस शुरू करने के लिए कोई सलाह नहीं दे रहे है। 

इस लेख में लागत और मुनाफा के जो नंबर है वो गलत भी हो सकते है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने में रुचि रखते हैं, तो आपको एक अनुभवी व्यवसाय सलाहकार से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

धन्यवाद !!!

साथियों मुझे Content Writing ( Blogging ) में 3.5 साल का Experience है। और उससे भी जरूरी बात ये की, लिखना मेरी जिंदगी है। और मैं चाहता हु की आप भी मेरी इस जिंदगी का हिस्सा बनो। धन्यवाद !!!

Leave a Comment